Agar Phone Chori Ho Jaye To: कैसे ढूंढे, ऑनलाइन कंप्लेंट, और क्या करना चाहिए

आए दिन किसी ना किसी का फोन खो या चोरी हो जाता है जो लोग समझदार होते है वे तो पहले से ही अपने फोन में कुछ सेटिंग या ट्रैक करने का आप्शन चालू करके रखते है लेकिन लो जिन लोगो को फोन सही से नही चलाना आता है वे लोग सोचते हैं की फोन चोरी हो गया कैसे मिलेगा या नहीं मिलेगा इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की अगर फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए, और मोबाइल खो गया तो क्या करना चाहिए|


Agar Phone Chori Ho Jaye To: कैसे ढूंढे, ऑनलाइन कंप्लेंट, और क्या करना चाहिए


अगर फोन चोरी हो जाए तो क्या करें?


सबसे पहले खुदसे मोबाइल को ट्रैक करने की कोशिश करनी है उसके लिए ईमेल अकाउंट और उसका पासवर्ड याद होना चाहिए उसके बाद गूगल पर Find My Device सर्च करना है और उसी अकाउंट से लॉग इन करना हैं जो आपके डिवाइस में लॉग इन था उसके बाद आपको Map में करेक्ट लोकेशन दिखाई देगी और इसमें प्ले साउंड का विकल्प भी मिलता जिसके जरिए आपके फोन की रिंगटोन भी बज जाएगी जिस से की फोन को खोजने में काफी मदद होगी|


Agar Phone Chori Ho Jaye To: कैसे ढूंढे, ऑनलाइन कंप्लेंट, और क्या करना चाहिए



अगर आपने कोई ट्रेकिंग सॉफ्टवेर पहले से डाउनलोड किया हुआ तो उसके जरिए भी आप दूसरे से उसे ट्रैक कर सकते हो और हो सकता है की जो आपने फोन लिया उसमे भी आपको कोई ट्रैकिंग विकल्प मिलता हो वो आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हो या जहाँ से आपने फोन लिया वहां एक बार बात कर के देख सकते हो|

अगर फोन से ज्यादा जरुरी उसमे डाटा है तो सरकारी साईट के जरिये उसे लॉक भी कर सकते हो और जब मिल जाये तो अनलॉक भी किया जा सकता|

Government Site: CEIR


सैमसंग के मोबाइल को कैसे ढूंढे 

Gmail Account के जरिए भी सैमसंग के मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है लेकिन सैमसंग के डिवाइस में एक अलग फीचर भी मिलता है जिसके जरिए सैमसंग के मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता और ये तभी हो होगा आपने पहले से Find My Mobile फीचर को चालू कर रखा होगा और Samsung का आपके पास अकाउंट होगा| 


Agar Phone Chori Ho Jaye To: कैसे ढूंढे, ऑनलाइन कंप्लेंट, और क्या करना चाहिए



सैमसंग मोबाइल को ट्रैक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से सैमसंग की साईट पर पहुंचना होगा और उसी अकाउंट से लॉग इन करना होगा जो आपके फोन में था और सैमसंग ऑफलाइन डिवाइस को भी ट्रैक कर सकता है लॉग इन करने के बाद फोन की एक दम करेक्ट लोकेशन मिल जाएगी साथ ही बहुत से Features के जरिए आप अपना डाटा भी सुरक्षित कर सकते हो|

मोबाइल खो गया तो क्या करें?

चोरी होने और खो जानें में काफी फर्क होता है अगर आपका डिवाइस खो गया है तो आपको सबसे पहले अपने फोन पर कॉल करनी है अगर किसी को मिला होगा तो शायद वो आपको आपका फोन बापस देदे अगर कोई सामने से कोई Response नहीं आता है तो वो ही सब करना है जो आपने फोन चोरी के समय के लिए हमने बताया है|

फोन चोरी या खो जाने के बाद क्या करना चाहिए 


सबसे पहले तो उन विकल्पों के जरिए जो हमने इस आर्टिकल में बताएं है आपको उसे खोजने की कोशिश करनी है अगर किसी भी विकल्प के जरिए आप उसे ट्रैक नहीं कर पाते हैं तो आपको सीधा पुलिस को कंप्लेंट करनी है जोकि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जरिए से की जा सकती है याद रहे कंप्लेंट करने से पहले आपके पास बिल और बॉक्स होने चाहियें तभी पुलिस आपके फोन को ट्रैक कर पायेगी|

मोबाइल चोरी कंप्लेंट 

ऑफलाइन कंप्लेंट करने के लिए आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन या CIA की ब्रांच में जाना पड़ेगा जाने से पहले आपके पास बिल या बॉक्स होना चाहिए और अगर आपकी CIA में पहचान है तो आप सीधा कॉल करके Imei नंबर को ट्रैक पर डलवा सकते हो|

ऑनलाइन मोबाइल चोरी कंप्लेंट के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है Online Mobile Chori Complaint जो भी स्टेट हो Uttar Pradesh, Haryana, Delhi, Rajasthan, उसके आगे लगा देना है और जो पहली साईट आएगी उसे ओपन करना है बहुत से स्टेट के साईट पर आप डायरेक्ट उसी पेज पर पहुँच जाओगे जहाँ से फोन चोरी कंप्लेंट की जा सकती है लेकिन उत्तर प्रदेश की साईट आपको एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए कहती है जिसके जरिए आप मोबाइल चोरी कंप्लेंट ऑनलाइन कर सकते हो|

मोबाइल चोरी कंप्लेंट ऑनलाइन के बारे में अच्छे से जान ने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें>> Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online: किसी भी राज्य में घर बैठे शिकायत दर्ज करें

अगर आप सिर्फ ये जानना चाहते थे की मोबाइल को कैसे खोजे और ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें तो ये आर्टिकल यहीं ख़तम होता है अगर आप अपने फोन की सिक्यूरिटी को एडवांस बनाना चाहते हो जिस से की भविष्य में कभी फोन खो या चोरी हो जाए तो उसे कैसे खुद से ही ढूंढे तो आप इस आर्टिकल का आखिरी हिस्सा और पढ़ सकते हो|

जितनी ज्यादा हमारी सिक्यूरिटी एडवांस रही उतने ही चोर एडवांस हो रहे लेकिन बुराई कभी भी अच्छाई से जीत नहीं सकती है और अच्छे लोगों वाली खासियत काफी बुरे लोगो मैं नहीं आ सकती है।

फोन की सुरक्षा कैसे मजबूत करें?


हमारे फोन के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है खो या चोरी हो सकता है बहुत लोगों के लिए फोन से ज्यादा जरूरी उनका डाटा होता है जोकि चोरी होने के बाद खतरे में होता है।

अपने डाटा को सेफ रखने के लिए उसे हमेशा किसी ड्राइव या सेफ जगह स्टोर करके रखें आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हो जोकि एक दम फ्री है और सेफ भी।

किसी भी कंपनी का डिवाइस क्यों न हो कुछ जरूरी बातों का आपको ख्याल रखना है 
 

  • Gmail Account के पासवर्ड को हमेशा याद रखें और किसी को न बताएं।
  • Phone Setting के अंदर Find my device नाम से विकल्प को हमेशा ऑन रखें।
  • Same Gmail को किसी दूसरी जगह भी लॉग इन रखें जैसे की लैपटॉप कंप्यूटर या घर में किसी का फोन।
  • Location को हमेशा चालू रखें।
  • Internet हमेशा फोन में चालू रखें|
  • Lock का इस्तेमाल हमेशा अपने फोन में करें और बहुत Phones में switch off करने से पहले पासवर्ड मांगता है ऐसा फीचर अगर आपके फोन में है तो उसका इस्तेमाल जरूर करें।

Agar Phone Chori Ho Jaye To: कैसे ढूंढे, ऑनलाइन कंप्लेंट, और क्या करना चाहिए



अभी तक जो सेटिंग बताई गई हैं उन्हें आप किसी भी फोन में Apply कर सकते हो आईफोन तक में भी फीचर मिलता है find my device का और अगर आप इन सब बातों का ख्याल रखते हो और इन Settings को Apply कर के रखते हो तो आपके फोन की सिक्योरिटी काफी हद तक एडवांस हो जायेगी खो जाने या चोरी हो जाने के बाद आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक और डाटा को सुरक्षित रख सकोगे।

सैमसंग दूसरी एंड्रॉयड कंपनियों के मुकाबले मोबाइल को खोजने के लिए अलग से एक फीचर देता है Find My Mobile नाम से सैमसंग के फोन में एक फीचर मिलता है उसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले सैमसंग अकाउंट बनाना पड़ेगा जोकि आप सेटिंग के अंदर ही बना सकते हो।

Samsung Account बनाने के लिए सबसे पहले फोन सेटिंग में जाना होगा सबसे ऊपर Samsung Account दिखाए देगा आपको उस पर क्लिक करना है दूसरा पेज खुल जायेगा वहां Create Account लिखा होगा उस पर क्लिक करना है फिर information भर कर Create Account पर क्लिक कर देना है Mail box में एक मेल आएगा वहां से वेरिफाई कर देना है और आपका अकाउंट बन जाएगा।


Agar Phone Chori Ho Jaye To: कैसे ढूंढे, ऑनलाइन कंप्लेंट, और क्या करना चाहिए



जब सैमसंग account बन जाए तो दुबारा सेटिंग में जाना और सबसे ऊपर वो नाम दिखाई देगा जो अकाउंट बनाते समय डाला गया होगा उस पर क्लिक करना है दूसरा पेज खुल जायेगा वहां नीचे की साइड Find My Mobile दिखाई देगा उसे ओपन कर के सभी विकल्पों को चालू कर देना सैमसंग के इस फीचर के जरिए ऑफलाइन डिवाइस को भी ट्रैक किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े: 200MP Camera Phone
Free Fire Download For Pc
Top 10 Best Home Theaters In India


इस आर्टिकल में हमने बताया है की अगर फोन चोरी हो जाये तो क्या करें और चोरी हुआ फोन कैसे खोजें साथ ही इस आर्टिकल में बताया गया है की मोबाइल चोरी कंप्लेंट ऑनलाइन कैसे दर्ज करें और अगर आप पहले से ही कुछ बातों का ख्याल रखें तो आप खुद से ही चोरी हुए फोन को ढूंढ पाओगे उसके बारे में भी इस आर्टिकल में बताया गया हैं|


Post a Comment

Previous Post Next Post