Top 10 Best Home Theater Systems in India 2022

अगर आप एक अच्छा होम थिएटर लेना चाहते हो, तो आपको पता होना चाहिए की Best Home Theater Systems in India कोन से है, और एक अछे होम थिएटर में क्या क्या फीचर होने चाहिए, क्योंकि अगर आप Best Home Theater Systems in India 2022 सर्च करते हो, तो आपको काफी सारे होम थिएटर देखने को मिल जाए पर शायद वो आपके लिए बेस्ट न हों, इसलिए हम इस आर्टिकल में Home Theaters की उन बारीकियों के बारे में भी बताएँगे जिनके बारे बारे में शायद आपको नहीं पता होगा | 

Top 10 Best Home Theater Systems in India



The Most Important Information Regarding The Best Home Theatre

कुछ ऐसी जानकारी जो आपको एक बेस्ट होम थिएटर के बारे में पता होनी चाहिए| अगर आपने उन चीजों को समझ लिया तो आप एक अच्छा होम थिएटर खुद से ही चुन सकते हो, जैसे की आपको पता होना चाहिए, की आप जिस होम थिएटर को ले रहे हो, उसमे क्या-क्या विशेषताएँ है और उन और उन विशेषताएँ का काम क्या है | अगर आपको इन चीजों के बारे में जानकारी है तो आप इस हिस्से को नज़रअंदाज़ कर सकते हो |

1# Types of Speakers 

खासकर स्पीकर ४ प्रकार के होते है, पहला साधारण स्पीकर, दूसरा ट्वीटर, तीसरा वूफर, और चौथा सबवूफर और इन सभी के अलग अलग काम होते है जिनके बारे में हम आपको बताने वाले है |

1, Normal Speaker


सबसे पहला होता है स्पीकर और स्पीकर काफी समय से चलता आ रहा और अभी भी काफी डिमांड में है स्पीकर आपको सिर्फ साउंड और वोकल दे सकता है इस से आप bass की उम्मीद नहीं कर सकते है |

2, Tweeter 

दूसरा होता ट्वीटर जोकि सिर्फ आपको वोकल दे सकता है इस से आप अच्छे साउंड और बेस की उम्मीद तो कर ही नहीं सकते हो |

3, Woofer 

तीसरा है वूफर जोकि आज के समय में होम थिएटर से लेके बड़े-बड़े म्यूजिक सिस्टम्स में इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि आज के  समय में लोग बेस के दीवाने है और वूफर सिर्फ बेस ही देता है इसके साथ नार्मल स्पीकर की आपको जरुरत पड़ेगी क्योकि ये ऑडियो नहीं देता है |

4, Subwoofer 

बेशक हमने इसे चौथे नंबर पर पेश किया लेकिन इसकी खूबियों के मुताबिक ये पहले नंबर पर है क्योंकि सबवूफर म्यूजिक सिस्टम्स का सबसे जरुरी और अच्छा पार्ट बन गया है क्योंकि स्पीकर, ट्वीटर, और वूफर ये तीनों मिलकर जो काम करते है वह ये अकेला ही करता क्योंकि ये काफी हाई क्वालिटी बेस से लेकर काफी बेहतरीन साउंड अकेला ही देता है | मतलब की अगर आपके होम थिएटर में एक अच्छा सबवूफर है तो आपको साउंड क्वालिटी काफी बेहतरीन मिलेगी |

2# Watt Outputs

एक Best Home Theater में Watts काफी बड़ा रोल प्ले करते है क्योंकि अगर आपके होम थिएटर में Watts अच्छे खासे है तो सिस्टम काफी क्लियर और हाई क्वालिटी का साउंड प्रदान करेगा और Watts भी दो प्रकार के होते है पहले PMPO और RMS तो इन दोनों के बीच के अंतर को जान लेते है |

जैसे के एक म्यूजिक सिस्टम 1000 PMPO Watts का है तो इसका मतलब है की  ये सिस्टम टेस्टिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा इतने Watts आउटपुट दे चूका है|


Example: हर चीज़ एक लिमिट के साथ से चलती हैं जैसे की आपकी लिमिट डेली 5 किलोमीटर दौड़ने की है पर किसी दिन किसी मज़बूरी के कारण  आप 8 किलोमीटर दौड़ जाते हो जोकि आपकी लिमिट से बहार हो पर फिर भी आपने 8 किलोमीटर दौड़ लगाई तो आपकी दौड़ने की लिमिट 8 किलोमीटर मानी जायेगी वोही हिसाब PMPO Watts का है इसकी लिमिट कुछ और होती है पर किसी समय जब ये अपनी लिमिट पार कर जाता है उसी को PMPO Watts बोलते है|

लेकिन RMS Watts का मतलब होता है की ये सिस्टम लगातार इतने Watts आउटपुट देता है|

#3 Mono Aur Stereo Sound

जो काफी कम कीमत में होम थिएटर आते है उनमे से कई होम थिएटर मोनो ऑडियो के साथ आते है मोनो ऑडियो का मतलब होता है की वो कैसे भी म्यूजिक को वो एक ही लेवल पर सुनाएगा और लेफ्ट राईट वाला कोई सिस्टम नहीं होता है  पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है अब जितने भी होम थिएटर आते है उनमे आपको स्टीरियो साउंड ही मिलेगा स्टीरियो साउंड का मतलब होता है की उसमे आपको एक ही साउंड में दो अलग साउंड सुनने को मिलते है आइये थोडा example से समझते है|

1. Mono 

मोनो ऑडियो को एक ही माइक से रिकॉर्ड किया जाता है और आप जब सुनते हो तो अंदाज़ नहीं लगा सकते हो की बोलने वाली की पोजीशन क्या है|

2. Stereo 

स्टीरियो ऑडियो को 2 अलग माइक से रिकॉर्ड किया जाता है और इसे सुनने के लिए ऐसे आपको ऐसे सिस्टम की जरुरत होती है जो एक ही ऑडियो में 2 दोनों माइक के ऑडियो को सुना सके उसे हम स्टीरियो साउंड कहते है लेकिन जो सिस्टम स्टीरियो सपोर्ट नहीं करता उसमे आपको स्टीरियो साउंड भी मोनो साउंड ही सुने देगा |

3# Surround Sound

सराउंड साउंड आपको Reality का Experience कराता है क्योंकि Surround Sound को 4 से ज्यादा mic से रिकॉड किया जाता है क्योंकि सराउंड साउंड को रिकॉर्ड करते समय हर एंगल से अलग अलग माइक से रिकॉर्ड किया जाता है और जो सिस्टम सराउंड साउंड को सपोर्ट करते जब उनमें आप सराउंड साउंड को सुनोगे तो आपको पता चल जायेगा की कौनसी मोमेंट किस जगह हो रही है और dolby इसे और भी स्मार्ट बनाता है इस लिए Best Home Theater Systems In India में सराउंड साउंड सपोर्ट करने वाले होम थिएटर जरूर होने चाहिएं।

Top 10 Best Home Theater Systems in India



  • JBL Bar 5.1 
  • Sony HT-S20R
  • Zebronics Zeb-Juke BAR 9500WS 
  • boAt AAVANTE Bar 3150D 
  • Philips Audio SPA8000B/94 
  • OBAGE HT-244 
  • OBAGE HT-101
  • Sony SA D-40 
  • Bass Barell BB-22 
  • Zebronics ZEB-BT6590RUCF 



Top 3 Best Home Theater In India

हम सबसे पहले आपको 3 बेस्ट Box System वाले Home Theatres के बारे में बताने वाले है जिनकी इंडिया में काफी ज्यादा डिमांड है और काफी लम्बे समय से लोगो की पहली पसंद रही है और ये Medium Range वाले होम थिएटर है |

1# Philips Audio SPA8000B/94


हमने जितने भी ऑनलाइन Philips Ke Home Theatres देखे Price Range और अच्छे Features के हिसाब से हमें  Philips Audio SPA8000B/94 सबसे अच्छा लगा इसीलिए हमने इसे Top 15 Best Home Theatre Systems In India की लिस्ट में जोड़ा है क्योंकि Philips काफी अच्छी कम्पनी है इसलिए इसका एक प्रोडक्ट इस लिस्ट में होना जरुरी है|





Features:

  • Connectivity Me Aux, USB Aur Bluetooth Ke Options Hai
  • Rich Bass Aur Surround Sound Deta Hai
  • Speaker Types Me 8 Inch Ka Subwoofer Aur 3 Inches Ke 5 Satellite Speakers
  • 120 RMS Watts Output 45 Watts Subwoofer 15 Watts Each Satellite Speaker
  • Har Ek Speaker ka Sound Alag Alag Set kar Sakte Ho


सलाह: अगर आपको अच्छी Bass के साथ लाउड साउंड और एक अच्छी कम्पनी का प्रोडक्ट चाहिए तो आप इस प्रोडक्ट को ले सकते हो क्योंकि इसमें काफी बड़ा Subwoofer मिलता है जोकि काफी अच्छा अनुभव देगा और इसे आप किसी भी काम में ले सकते है जैसे की Gaming, Video, Movie, Music और ये Top Multimedia Speaker Systems In India में 12वे नंबर पर आता है|



2# OBAGE HT-244


अगर आप को ज्यादा लाउड नहीं बल्कि High Quality साउंड चाहिए तो आप OBAGE HT-244 को ले सकते हो क्योंकि ये एक न्यू मॉडल है और इसमें आपको काफी न्यू Features मिल जाते है लेकिन इसमें आपको ज्यादा लाउड साउंड नहीं मिलता है अगर आप ज्यादा लाउड साउंड में चलाने की कोशिश करोगे तो आपको Bass में बदलाव सुनने को मिलेगा इसीलिए कम्पनी ने पहले ही बोला है की ये सिस्टम लाउड साउंड वालो के लिए नहीं है और इसी वजह से हमने इसे हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है|




Features: 

  • Optical IN, Bluetooth 5.0, FM, USB,  Aur AUX Ki Connectivity 
  • Speaker Types 6.5 Inch Ka Subwoofer, 4 Inch Ke 4 Speakers Aur 2.5 Inch Ke 4 Tweeter
  • 130 Watts ka Output 
  • Fully Sound Control
  • Deep Aur Natural Bass With Clear Sound

सलाह: सबसे पहले अगर हम बात करें की ये कितने एरिया में अच्छा अनुभव दे सकता है तो ये सिस्टम इंडोर 250 Sq Feet तक काफी अच्छी साउंड Quality देगा और इसकी कीमत के हिसाब से ये सिस्टम काफी अच्छा है और अगर आप ज्यादा लाउड साउंड के शौकीन नहीं है तो आप के लिए ये Best Home Theater है| 



3# Sony SA D-40


वैसे समय के हिसाब से इस म्यूजिक सिस्टम के Features काफी पीछे है लेकिन साउंड के मुकाबले ये सिस्टम अभी भी काफी अच्छा है और सोनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले Music Systems से एक है और इस तरहा के Home Theaters की इंडिया में काफी डिमांड है लेकिन इसकी कीमत में हमे और भी कई Options मिलते इसलिए इसे तीसरे नंबर पर रखा गया है|




Features:

  • Bluetooth, USB, AUX Ki Connectivity
  • Mobile, Laptop, Tablets Aur All Bluetooth Devices Ko Support Karta Hai
  • 8 Inch Ka 1 Subwoofer 2 Inches Ke 2 Speakers 
  • 80 RMS Watts Output Approx 40 Subwoofer And 10 Each Speaker


सलाह: जैसा की हमने पहले बताया है की ये काफी पुराना मॉडल है इसलिए इसमें ज्यादा न्यू Features नहीं मिलते है और इसमें सबसे बड़ी परेशानी है की इसकी Bass को कण्ट्रोल नहीं किया जा सकता है और बिना रिमोट के इसे आप ऑपरेट भी नहीं कर सकते हो और सबसे अच्छी चीज़ की ये लम्बे समय तक चलने वाला प्रोडक्ट है और इसकी साउंड क्वालिटी काफी बेहतरीन है अगर आप Plug And Play और अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाला होम थिएटर लेना चाहते हो तो इसे ले सकते हो और सबसे बड़ी चीज़ की यह हमेशा से Best Home Theater Systems in India की लिस्ट में रहा है|



अभी तक हमने आपको 3 ऐसे Home Theaters के बारे में बताया है जोकि काफी बेहतरीन साउंड और बिल्ड Quality के साथी आते है और  Best Home Theater Systems in India की लिस्ट में ये काफी उपर आते है और साथ ही ये काफी बेहतरीन डिजाईन और लम्बे समय तक चलने वाले प्रोडक्ट है लेकिन ये Home Theaters Medium Price Range में आते है और अगर आप Low Price में अच्छे Home Theatres लेना चाहते हो तो पेज को स्क्रोल करें|


Top 4 Best Premium Home Theater Systems in India

आज के समय में म्यूजिक सिस्टम्स में काफी न्यू Features आ रहे है जैसे की Dolby Atmos, Dolby Audio, 3D, 4D Sound, Surround Sound, Etc. जोकि आपको खासकर Premium Multi Channel Home Theatres वाले Home Theatres में मिलेंगे जोकि खासकर Soundbar सिस्टम के साथ आते है इसलिए हमने Top 4 Best Soundbar Home Theatre Systems को Top 10 Best Home Theater Systems in India में जोड़ा है|


1# JBL Bar 5.1 


जो लोग म्यूजिक लवर है उन्हें पता होगा की JBL के म्यूजिक सिस्टम्स कितने पावरफुल और बेहतरीन Features के साथ आते है और उनिमें से एक JBL Bar 5.1 है जोकि काफी Premium Features के साथ आता है लेकिन ये काफी महंगा Home Theater भी है| 




Features:

  • Sabhi Tarha Ke Devices Se Connect Ho Sakta Hai Cable Ya Wireless 
  • USB, Opticle, Ethernet, HDMI, Aur AUX Ke Ports Milte Hai
  • 510 Watts Output
  • 5.1 Channel Aur 10 Inch Subwoofer Hai
  • Best Features Dolby Digital DTS Aur 4K HD Sound 
  • Subwoofer, Soundbar, Aur Satellite Speakers Puri Tarika Se Wireless hai 
  • TV Ke Remote Se Control kar Sakte Ho
  • Cinema Se Achha Experiance Ghar Par Sound Ko Real Me Feel Kar Sakte Ho
  • Small Aur Big Dono Tarha Ke Space Ke Liye Best

सलाह: आपको बजट की कोई परेशानी नहीं और आप एक बार ही किसी अच्छे होम थिएटर में खर्च करना चाहते हो तो आपके लिए ये सबसे Best Home Theater रहेगा क्योंकि इसमें आपको 5.1 चैनल के साथ डॉल्बी और 4K HD साउंड का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप सिनेमा से अच्छा एक्स्पेरिंस घर पर ले पाओगे और 10 इंच का Subwoofer काफी Deep Bass देता है और JBL काफी भरोसेमंद ब्रांड है Quality में तो Compromise नहीं मिलेगा |

2# Sony HT-S20R


आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप डॉल्बी ऑडियो का आनंद लेना चाहते हो तो Sony HT-S20R के बारे में सोच सकते है क्योंकि ये इसकी कीमत के हिसाब से काफी अच्छा साउंड देता है |




Features:

  • HDMI, USB, Bluetooth, Aur Optical Connectivity
  • 5.1 Channel Isme Subwoofer ka Size 6.5 Hai
  • 400 Watts Output Clear Bass Aur Sound
  • High-Quality Surround Sound With Dolby Digital
  • Remote Se Fully Control


सलाह: कम कीमत में प्रीमियम फीलिंग लेना चाहते हो तो आप इसे ले सकते हो क्योंकि ये काफी सही कीमत में एक अच्छा होम थिएटर है जोकि सोनी जैसे ब्रांड का प्रोडक्ट है और ये इंडिया में काफी पोपुलर भी है इसकी कीमत के हिसाब से काफी सही होम थिएटर है 5.1 चैनल के साथ डॉल्बी काफी अच्छा एक्स्पेरिंस देगा|




3# ZEBRONICS Zeb-Juke BAR 9500WS


इतनी कम कीमत में शायद ही कोई इसके लेवल का प्रोडक्ट मिलेगा ZEBRONICS इलेक्ट्रॉनिक्स के फील्ड में काफी तेजी से उभर रहा है और ये काफी सही प्रोडक्ट्स काफी कम कीमत में देता है अगर ये प्रोडक्ट किसी बड़ी कंपनी का होता तो शायद इसकी कीमत काफी ज्यादा होती|




Features:

  • Bluetooth V5.0, USB, HDMI ARC, AUX Aur Optical Ki Connectivity
  • 525 Watts Output 225 Watts Soundbar And 75 Each Satellite Speaker
  • 6.5 Inch Subwoofer With 150 Watts 
  • Theater Experience With Dolby Pro 5.1 Channel
  • Wireless Satellite Speaker
  • Fully Control With Remote


सलाह: ये होम थिएटर आपको काफी लाउड और लाउड Bass And Sound Provide करता है साथ ही ये सिस्टम डॉल्बी के जरिये आपको सिनेमेटिक अनुभव घर पर देता है इस कीमत में शायद ही कोई होम थिएटर आपको इतना अच्छा परफॉरमेंस दे और अमेज़न के Soundbar Speakers में 1st Rank पर है और Best Home Theater Systems in India में इस होम थिएटर का नाम काफी फेमस हो रहा है|



4# boAt AAVANTE Bar 3150D



अगर बेस्ट म्यूजिक सिस्टम्स की बात हो और वह boAt का नाम ना आय ऐसा नहीं हो सकता ये एक इंडियन कम्पनी है और पूरी दुनिया भर में काफी फैमस है साथ ही इसके प्रोडक्ट्स काफी बेहतरीन होते है और सबसे प्रोडक्ट्स में से एक boAt AAVANTE Bar 3150D भी है|




Features:

  • Optical, USB, HDMI ARC, Bluetooth V5.0, And AUX Connectivity
  • Dolby Audio With 5.1 Channel
  • 260 Watts Output Deep Bass And Clear Sound
  • 6.5 Subwoofer 60 Watts Output
  • Fully Control With Remote


सलाह: इस होम थिएटर में आपको काफी Features मिल जाते है साथ ही इसकी सबसे अच्छी चीज़ है साउंड की Clarity जिसके लिए इसे पसंद किया जाता है ये सिस्टम काफी ज्यादा पोपुलर हो रहा है इसमें आपको वो सभी features मिलते है जो एक अच्छे होम थिएटर में होने चाहिए|



हमने आपको 4 Soundbar Home Theaters के बारे में बताया जोकि इंडिया में काफी ज्यादा पोपुलर है साथ ही इनमें आपको काफी प्रीमियम Features भी मिल जाते है और ये सभी प्रोडक्ट्स काफी भरोसेमंद कंपनियों के है अगर आप इन चारों में से किसी एक को लेना चाहते हो तो JBL Bar 5.1 को ही लें क्योंकि उसके जैसे features वाला होम थिएटर शायद ही मिले और उसमे दिए गए सभी Features का पूरी तरीका से इस्तेमाल किया गया है और पूरी तरह से Wireless है लेकिन आपका उतना बजट नहीं है तो आप Sony HT-S20R को ले सकते हो या फिर आप Features के हिसाब से कोई भी एक चुन सकते हो 

Top 3 Best Home Theater Systems Under 5000 


1# OBAGE HT-101

इस प्राइस रेंज में शायद ही इस से अच्छा कोई होम थिएटर मिले, क्योंकि इसमें आपको काफी बड़े साइज़ में Subwoofer मिल जाता है, और ये Classic और New दोनों डिजाईन में  आता है, और इसके Features की बात की जाए तो इस से दुगनी कीमत में आने वाले Home Theaters के मुकाबले Features है इसमें, और  साथ ही ये Made in India Product है, इसलिए हम इसे Best Home Theater System in India कह सकते हैं|





Features:
 

  • Bluetooth V5.0, Aux, Aur Usb Ki Connectivity Hai 
  • Speaker Type Me 6.5 inch Ka Ek Subwoofer Aur 3 Inch Ke 4 Speaker
  • 65 Watts Ka Output
  • Puri Tarah Se Remote Se Control Kiya Ja Sakta Hai
  • FM Ka Feature Bhi Hai 


सलाह: अगर आप Bass Lover है और साउंड की Loudness से ज्यादा Sound Quality पर फोकस करते हो तो आपके लिए ये Best Home Theater रहेगा क्योंकि Loudness का मतलब ये नहीं की ये बिलकुल भी लाउड नहीं वल्कि अगर आप इसे 175 Sq Feet इंडोर एरिया में लगाते हो तो आपको ये काफी बेहतरीन अनुभव देगा |


2# Bass Barrel BB-22

ये सिस्टम High Bass और Loud Sound के शौकीन लोगो के लिए काफी बेस्ट है जोकि काफी कम कीमत में मिलता है |




Features: 

  • AUX, USB, Aur Bluetooth Ki Connectivity
  • 80 Watts RMS Output 
  • 5.5 Woofer
  • FM  And MIC are Also Available
  • Loud Sound And High Bass
  • Control With Buttons And Remote


सलाह: अगर आपको 5000 के अन्दर High Bass और लाउड साउंड चाहिए तो आप इसे ले सकते क्योंकि इसमें आपको 5.5 का Woofer मिलता है जोकि काफी बेहतरीन Bass देता है साथ आपको 4 Satellite Speakers मिलते है जोकि आपको काफी बेहतरीन वोकल और लाउड साउंड देते है|


 3# Zebronics ZEB-BT6590RUCF


इस होम थिएटर का आपको Upgrade Version भी मिल जाता है  आप चाहे तो उसे भी देख सकते है उसका डिजाईन इस से पूरी तरह अलग है और 5 Watts आउटपुट इस से ज्यादा है और उसका Subwoofer इस से 1 इंच बड़ा है|




Features: 

  • USB, AUX, Aur Bluetooth Ki Connectivity
  • 4 Inch Subwoofer / 2.7 Inch Satellite Speakers
  • 5.1 Channel 65 Watts Output Ke Sath
  • Sabhi Control Buttons bhi Milte Hai 



सलाह: जैसा की हमने बताया की इसका Upgrade Version भी है तो अगर आपकी Requirements इस से पूरी नहीं होती है तो आप इसका Upgrade Version ले सकते है और ये काफी कम कीमत में काफी अच्छा Home थिएटर है |


इस आर्टिकल में हमने Top 10 Best Home Theater Systems in India के बारे में बताया है और ये सभी होम थिएटर काफी पावरफुल और भरोसेमंद कंपनियों के है अगर आप इस और भी Home Theaters के बारे में जानना चाहते है जोकि इनसे भी ज्यादा प्रीमियम हो तो इस लिंक पर क्लिक करें >> 13 Best Home Theater Systems

इन्हें भी पड़ें : 


Post a Comment

Previous Post Next Post