Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online: किसी भी राज्य में घर बैठे शिकायत दर्ज करें

हम कहीं सफर में होते और हमारा सामान खो या चोरी हो जाता है और फिर हम पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाते है जिसमे काफी ज्यादा समय ख़राब होता है उसी का सलूशन है ऑनलाइन कंप्लेंट अब आप घर बैठे Documents IPAD, Computer, Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online दर्ज करा सकते हो|


Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online: किसी भी राज्य में घर बैठे शिकायत दर्ज करें


मोबाइल चोरी कंप्लेंट ऑनलाइन की जरूरी जानकारी 


आज के समय में खासकर मोबाइल फोन ही चोरी होते या खो जाते फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट या डाक्यूमेंट्स किसी भी चीज़ के खोने या चोरी होने की कंप्लेंट आप ऑनलाइन एक ही तरीके और एक ही जगह सभी सामानों की शिकायत दर्ज करा सकते हो और फिर उसे ट्रैक कर सकते हो|

अगर Online Mobile Chori Complaint या किसी और सामान की ऑनलाइन शिकायत की बात की जाए तो हर राज्य की वेबसाइट काफी अलग-अलग तरीके से काम करती हैं इस आर्टिकल में हम कई राज्यों की साइट्स को कवर करने वाले है जिस से की आप किसी भी राज्य में ऑनलाइन शिकायत बड़ी आसानी से कर पाओगे|

1#  दिल्ली 

दिल्ली में सामान चोरी की कंप्लेंट करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक निचे दिया गया है|

दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप ऑफिसियल साईट पर पहुँच जाओगे जहाँ आपको Lost Article Report और Found Article Report नाम से 2 विकल्प मिलेंगे जिसमे की आपको Lost Article Report पर क्लिक करना है और उसी के अन्दर आपको Register का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है फिर एक फॉर्म खुल जायेगा उसे भरकर सबमिट कर देना है और चोरी की शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी और आपको एक नंबर भी दिया जायेगा जिसके जरिए आप अपनी शिकायत को ट्रैक कर पाओगे|


Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online: किसी भी राज्य में घर बैठे शिकायत दर्ज करें


ऑनलाइन शिकायत को ट्रैक करने के लिए आपको Retrieve विकल्प का इस्तेमाल करना है जोकि आपको मुख्य पेज पर Lost Article Report विकल्प के अन्दर मिलेगा|

Official Site: Lostfound Delhi

2# हरियाणा 

हरियाणा में चोरी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना थोड़ा मुश्किल है और राज्यों के मुकाबले नीचे दिए गए लिंक से आपको ऑफिसियल साईट पर पहुँच जाना है|

अगर आप ने पहले कभी इस वेबसाइट का इस्तेमाल किया है तो आप लॉग इन कर सकते हो नहीं तो मुख्य पेज पर पहुँच कर Create Citizen Login पर क्लिक करना है और अब Registration Form आ जायेगा जो भी इनफार्मेशन मांगे आपको डाल देनी है और रजिस्ट्रेशन कर लेना है|

Registration करने के बाद वापस मुख्य पेज पर आ जाना है आपने जो Username और Password Registration के समय सेट किया था उसके जरिए Citizen Login कर लेना है|


Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online: किसी भी राज्य में घर बैठे शिकायत दर्ज करें


लॉग इन करने के बाद नया पेज खुल जायेगा वहां Citizen Services नाम से एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है फिर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे उनमें से Registration Of Lost Property पर क्लिक करना हैं अब 2 विकल्प दिखाई देंगे Lost Property Request Registration और Search And View Lost Property Registration

Lost Property Request Registration के जरिए आप खोये हुए लैपटॉप, टेबलेट, दस्ताबेज, मोबाइल चोरी कंप्लेंट ऑनलाइन दर्ज कर सकते हो |

Search And View Lost Property Registration के जरिए ऑनलाइन कंप्लेंट का स्टेटस पता कर सकते हो |

Official Site: Haryana Police

3# उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश में Online चोरी कम्प्लेन करने का तरीका सबसे आसान है सबसे पहले Play Store से UPCOP नाम से एक APP डाउनलोड कर लेना है|

APP ओपन करना है सबसे पहला विकल्प FIR मिलेगा उस पर क्लिक करना फिर कई विकल्प दिखाई देंगे उसमे एक विकल्प होगा Register Lost Article उस पर क्लिक करना है|

अगर आप नए यूज़र हो तो SIGN UP करना है और पुराने हो तो सीधा OTP के जरिए लॉग इन भी कर सकते हो|


Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online: किसी भी राज्य में घर बैठे शिकायत दर्ज करें



Sign Up या लॉग इन करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा उसमें इनफार्मेशन भर कर सबमिट कर देना स्टेटस जानने के लिए वापस आना है और View/Download Lost Article Report (LAR) क्लिक के इस शिकायत की स्थति जान सकते हो|

APP Link: UP COP

4# राजस्थान 

मोबाइल चोरी कंप्लेंट ऑनलाइन राजस्थान में दर्ज करने के लिए पुलिस की ऑफिसियल साईट पर पहुँच जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है|

Laptop, Tablet, Mobile Chori Complaint Online: किसी भी राज्य में घर बैठे शिकायत दर्ज करें


राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल साईट पर Lost Article Report का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद 3 विकल्प खुलेंगे FAQ, Register, और Retrieve उनमे से रजिस्टर पर जाना होगा और फिर एक फॉर्म आ जायेगा उसे भर कर सबमिट कर देना जिसके जरिए ऑनलाइन कंप्लेंट हो जाएगी बाद में Retrieve विकल्प के जरिए उसकी स्थति जान पाओगे| 

Official Site: Rajasthan Police

अगर चोरी या खोए हुए फोन को ट्रैक करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को जरुर पड़े>> अगर फोन चोरी हो जाये तो उसे कैसे ढूंढे 

इसे भी पढ़ें: 200MP Camera Phone

इस आर्टिकल के अन्दर 4 अलग-अलग राज्यों के बारे में चोरी की ऑनलाइन शिकायतों के बारे में बताया गया है इन चारों राज्यों के ऑनलाइन शिकायत करने के तरीके से आपको पता चल जायेगा की ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करते हैं|

अगर इस आर्टिकल को समझने में परेशानी आई हो तो आप इस पोस्ट में डाले गए Photos के जरिए और अच्छे से समझ सकते हो|

Post a Comment

Previous Post Next Post