200MP Camera Phone : सबसे अच्छा कैमरा किस मोबाइल का हो सकता है

आजकल 200MP Camera Phone को लेकर काफी ट्रेंड चल रहा है हर कोई 200MP Camera Phone के बारे में ही बात कर रहा है क्योंकि ये Mobiles में आने वाला अभी तक का सबसे ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा है इस लिए हम आपको 200 Megapixel के साथ आने वाले Phones के बारे में बताने वाले है साथ ही हम इस आर्टिकल में Camera Phones की हिस्ट्री पर भी नजर डालेंगे और साथ ही साथ 16, 32, 64, और 108 Megapixel कैमरा के साथ कौन सा फ़ोन पहले आया और Phones के कैमरा का लीडर कौन है|


200MP Camera Phone : सबसे अच्छा कैमरा किस मोबाइल का हो सकता है



200MP Camera Phones 

अगर हम बात करें की मार्किट में फ़िलहाल कौन सा फ़ोन 200MP के साथ मौजूद है तो उसका जवाब है MOTOROLA Edge 30 Ultra क्योंकि इंडिया में फ़िलहाल 200MP के साथ यही फ़ोन मौजूद है और दुनिया का सबसे पहला 200mp Camera Phone भी है|

MOTOROLA Edge 30 Ultra Specifications 


अगर इस की Specifications की बात की जाए तो 6.67 inch Full HD+ Display 144hz Refresh Rate के साथ और 8 GB RAM, 128 GB ROM साथ ही Snapdragon 8+ Gen 1, Octa Core, 3.2 GHz Processor और इसमें 4610 mAh Battery मिलती है 125W Fast Charging के साथ और ये 5G भी सपोर्ट करता है|

Back में 3 कैमरा मिलते है पहला 200MP Wide Angle Primary Camera, 50MP Ultra Wide Angle Camera, 12MP Telephoto Camera और Front में 60MP का एक सेल्फी कैमरा मिलता है|

200MP camera phone Price in India


दुनिया के सबसे पहले 200MP वाले फ़ोन की इंडिया में 26 सितम्बर 2022 तक 54.999 रूपए कीमत है |

Upcoming 200MP Camera phones

आने वाले समय में 200MP Camera के साथ काफी फ़ोन आने वाले है जैसा की हमने देखा की 200MP की शुरुआत Motorola ने की है लेकिन देखना ये है की हकीक़त में 200MP को कौन सी कंपनी सबसे अच्छे से इस्तेमाल करती है|

  • Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
  • Motorola Moto X30 Pro
  • Nokia N73 5G
  • Xiaomi 12T Pro 5G
  • Infinix Zero Ultra
  • Samsung Galaxy Note 30 Ultra 5G
  • Nokia X60 5G
  • Motorola Moto Edge X30 Pro
  • Nokia X60 Pro 5G
  • Xiaomi Redmi K50s Pro 5G
  • Motorola Frontier 22 5G

1# Samsung Galaxy S23 Ultra 5G

200MP के साथ आने वाले Mobile Phones में एक Samsung Galaxy S23 Ultra 5G भी है और लोगो को सबसे ज्यादा इंतज़ार इसी फ़ोन का है क्योंकि Galaxy S Series के Phones दुनिया के सबसे बेस्ट Phones में गिने जाते है|

सबसे जरूरी बात ये है की MOTOROLA Edge 30 Ultra में जिस 200MP Camera Sensor का इस्तेमाल किया गया है उसे सैमसंग ने ही डेवेलोप किया है इस लिए जब भी 200MP Camera Phone की बात होगी तो सैमसंग का नाम सबसे पहले आएगा|

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Specifications

  • 6.8 Inch 120 Hz Color Dynamic AMOLED Display.
  • 12GB RAM And 256GB Internal Storage.
  • Rear Camera, 200MP Primary Camera, 12MP Ultra Wide, 12MP Telephoto, 12MP Periscope, With Autofocus.
  • Front Camera, 40MP With Screen Flash.
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Processor.
  • 5000 mAh, Li-Po Battery With 25W Fast Charging And Reverse Charging Also Supported.

S23 Ultra भी S22 Ultra की तरह अपनी एक अलग पहचान बनाएगा और जो कमियां शायद S22 Ultra में थी सैमसंग उन्हें S23 Ultra में नहीं दोहराएगा जैसे की S22 Ultra में लोगों ने Battery Backup को लेके काफी शिकायत की थी और शायद सैमसंग उस कमी को S23 Ultra पूरी कर देगा और 200MP कैमरा का इस्तेमाल शायद सैमसंग ही सबसे अच्छे से करेगा जैसा की हमने 108MP के साथ देखा|

2# Motorola Moto X30 Pro

Motorola जल्द ही 200MP कैमरा के साथ अपना दूसरा फोन Motorola Moto X30 Pro लेके आने वाला है जोकि काफी कम कीमत में काफी सही Features के साथ आएगा|

Motorola Moto X30 Pro Specifications

  • 6.67 inches, 144 Hz Color IPS Screen.
  • 8 RAM, 128 Internal Storage.
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 Processor
  • Rear Camera, 200MP Primary, 50MP Wide Angle, 12MP Telephoto, With Auto Focus.
  • Front Camera 60MP Wide Angle Camera.
  • 4450 mAh, Li-Po Battery With 125W Fast Charging and Reverse Charging Also Supported.
  • Video Recording, Front 4K And Rear 8K Support

ये कम कीमत में काफी अच्छा फोन होने वाला है और Motorola 200MP कैमरा को लेकर काफी सीरियस होगया है क्योंकि इसके साथ ही एक फोन और भी मोटोरोला 200MP कैमरा के साथ लेकर आएगा देखते है की ये फोन इंडिया में कब तक आता है और क्या अलग करेगा|


3# Nokia N73 5G

नोकिया एक ऐसा नाम है जिसकी पहचान बताने की जरुरत नहीं क्योंकि नोकिया ने काफी लम्बे समय तक फोन इंडस्ट्री पर राज किया है और उसके बनाए रिकॉर्ड अभी तक बरकरार है नोकिया फोन इंडस्ट्री में दोबारा पैर जमाने में लगा हुआ लेकिन अभी तक एक फोन भी कुछ खास नहीं कर पाया अब नोकिया N73 5G लेकर आ रहा है जोकि एक फ्लैगशिप फोन होगा जिसमे 200MP कैमरा भी हो सकता है|

Nokia N73 5G Specifications

  • 6.9 Inch, 120 Hz Color Super AMOLED Screen.
  • 12GB RAM, 256GB Internal Storage.
  • Rear Camera, 200MP Primary, 12MP, 8MP, 2MP Depth Camera.
  • Front Camera, 32MP Wide Angle, With Screen Flash.
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 Processor.
  • 6000 mAh, Li-Po Battery With 65W Fast Charging
नोकिया कुछ अलग करने में लगा है शायद नोकिया पहले जैसी इमेज फोन इंडस्ट्री में दोबारा बना सके और Nokia N3 5G का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्योंकि N73 मॉडल से लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं और ये जल्द ही आने वाला है|

 

4# Xiaomi 12T Pro 5G

200MP से पहले 108MP को Xiaomi ही सबसे पहले Mi Note 10 में लेकर आया था और 200MP की दौड़ में Xiaomi पीछे कैसे रह सकता है इसलिए Xiaomi 12T Pro 5G भी एक 200MP Camera Phone होगा|


Xiaomi 12T Pro 5G Specifications


  • 6.67 Inch, 120 Hz Color AMOLED Screen.
  • 12GB RAM, 256 Internal Storage.
  • Rear Camera, 200MP Primary Wide Angle, 12 Ultra Wide, 10MP Telephoto, With Autofocus.
  • Front Camera, 32MP Wide Angle With Screen Flash.
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 Processor
  • 5000 mAh, Li-Po Battery With 120W Fast Charging

बहुत से लोगों का मानना है की Xiaomi का 12T Pro 5G कर सकता है MOTOROLA Edge 30 Ultra को Beat कैमरा के मामले में और आपको बहुत जल्द इंडियन मार्किट में देखने को मिलेगा|


5# Infinix Zero Ultra

Infinix के फोन काफी कम कीमत में आते है पर आपको काफी Compromise करना पड़ता है लेकिन इस फोन में आपको काफी खास Features भी देखने को मिलेंगे और कीमत भी काफी सही होगी|

Infinix Zero Ultra Specifications


  • 6.7 Inch, 120 Hz Color AMOLED Screen.
  • 8GB RAM And Expand Up to 3GB Virtual RAM, 256GB Internal Storage.
  • Rear Camera, 200MP Primary Wide, 8MP Telephoto, 8MP Bokeh With Autofocus.
  • Front camera, 32MP Wide Angle With Dual Led Flash.
  • Mediatek Dimensity 920 5G Processor.
  • 5000 mAh, Li-Po Battery With 180W Fast Charging


ये एक फ्लैगशिप फोन नहीं होगा लेकिन जिस कीमत में ये आएगा उसमे काफी सही होगा और Infinix खासकर सस्ते Phones के लिए ही जाना जाता है |

Highlights Of Camera Phone History


समय के साथ साथ Mobile Phones के Cameras में काफी बदलाव हुए उसी के बारे में हम आपको बतायेंगे पहला कैमरा फ़ोन कब आया और Phone के Cameras में क्या क्या बदलाव हुए |

कैमरा वाला सबसे पहला फोन कौन सा था?

दुनिया का सबसे पहला कैमरा फोन Kyocera VP-210 था जिसे 1999 में लांच किया गया था जिसमे 0.11MP का Camera Sensor था जिसकी छमता 20 फोटो तक लेने की थी साथ ही कुछ समय बाद सैमसंग ने भी Samsung SCH-V200 को लांच किया था इसे भी बहुत लोग दुनिया का पहला कैमरा फोन मानते है |


Megapixels of Camera Phones


दुनिया का सबसे पहला 8MP Camera वाला फोन Samsung i8510 था इसे 2008 में लांच किया गया था, और दुनिया का सबसे पहला 12MP वाला फोन भी सैमसंग का ही Samsung Pixon12 M8910 था सैमसंग ने इसे 2009 में लांच किया था|

16MP के साथ पहला Camera Phone Sony लेकर आया था जोकि Sony Ericsson S006 था इसे सोनी ने 2010 में लांच किया था| इसके बाद 16MP से 48MP के बीच के Cameras को ज्यादातर Front Camera में इस्तेमाल किया|

2019 में 48MP Rear Camera के साथ  Honor View 20 आया जोकि 48MP Camera के साथ आने वाला पहला फ़ोन था और फिर 48MP Camera को ज्यादातर Back Camera के तौर पर ही किया गया|

अगर 64MP Camera Phone की बात की जाए तो सब लोगो का मानना है की Realme XT दुनिया का सबसे पहला 64MP कैमरा वाला फोन था लेकिन उस से करीब 2 हफ्ते पहले एक फोन का अनावरण हुआ था Redmi Note 8 Pro जोकि 64MP कैमरा वाला सबसे पहला फोन था|

जिस तरह 200MP चर्चे में है उसी तरह 108MP भी चर्चे में रहा है सैमसंग S22 Ultra की वजह से लेकिन 108MP कैमरा को सबसे पहले Xiaomi ने 2019 में Mi Note 10 के अन्दर लांच किया था और 200MP Camera Phone तो Motorola ने 2022 में ही लांच किया है|


Camera Mobile Phones का लीडर कौन है?


अगर हम Camera Phones की शुरुआत की बात करें तो उसमे एक ऐसी कंपनी का नाम भी था जिसे आज के समय में Electronics Giant कहा जाता है और वो कंपनी है सैमसंग बहुत से लोगों का मानना है की सबसे पहला Buit-in Camera Phone सैमसंग का ही था | सैमसंग सबसे पहले 12MP और 16MP कैमरा वाले Phones को लेकर आया काफी समय पहले सोनी Music और Camera Technology के लिए जाना जाता था पर अब दोनों पर ही सैमसंग का राज है क्योंकि Harman जैसी कंपनी सैमसंग के पास है|

अगर आपको सैमसंग के बारे में और जानना है तो इसे जरुर पड़े >> Samsung

सबसे ज्यादा पोपुलर 3 कैमरा हुए है अभी तक 64MP, 108MP, और 200MP और जो फोन इन Cameras के साथ सबसे पहले लांच हुए उन सब में सैमसंग के बनाए हुए Camera Sensors ही थे इसलिए अब हम Mobile Phone Cameras का सैमसंग को लीडर कह सकते है लेकिन ये सभी Camera Sensors सोनी भी बनाता है पर शुरुआत में लांच होने वाले Phones में खासकर सैमसंग के ही Camera Sensors होते है|


इस आर्टिकल में Upcoming 200MP Camera Phones के बारे में बताई गयी जानकारी कितनी सच है इसकी पूरी जानकारी हमारे पास भी नहीं है इस आर्टिकल का मुख्य सोर्स www.smartprix.com का एक आर्टिकल है अगर आप इस विषय पर और जानकारी लेना चाहते हो तो निचे दिए गए आर्टिकल को पड़े|


इसे भी पड़ें: Top 10 Best Home Theater Systems in India


Post a Comment

Previous Post Next Post