Azad Samaj Party (Kanshiram) के बनने का कारण और इसका लक्ष्य

चंद्रशेखर रावण कहते हैं, डॉ भीम राव और कांशीराम जी के दिखाए हुए रास्ते पर चल रहे हैं, दलित और पिछड़े लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो फिर चंद्रशेखर ने Azad Samaj Party (Kanshiram) को क्यों बनाया, इस पार्टी की वजह से दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच में बटवारा हो रहा है| ऐसा बहुत लोगों का कहना है, तो आईये इस लेख की मदद से जानते है इन बातों में कितनी सचाई है|


Azad Samaj Party Kanshiram के बनने का कारण और इस लक्ष्य


Azad Samaj party कब और  क्यों बनी?



Chandrashekhar Azad Ravan और भीम आर्मी की टीम के द्वारा नोएडा में मार्च 2020 को Azad Samaj Party (Kanshi Ram) का गठन किया गया था| पार्टी के गठन के बाद से चंद्रशेखर के खुद के समाज के लोग और अन्य दलित संघटनों ने उनके ऊपर आरोप लगाने शुरू कर दिए और लोगों ने चंद्रशेखर को दूसरी पार्टियों का एजेंट बताना शुरू कर दिया दलित समाज 2 हिस्सों में बट गया|

 


बहुत लोगों को लगा की चंद्रशेखर से लोग इस लिए नफरत करने लगे है, क्योंकि इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के होते हुए दूसरी पार्टी बनाई है, पर सचाई कुछ और ही थी जिसके बारे में हम इस लेख बात करेंगे|  


Azad Samaj Party क्यों बनी BSP के होते हुए 


 Chandrashekhar Azad Ravan शुरुआत से ही दलित और पिछड़ों के लिए वो सब करना चाहते थे, जो बाबा साहेब और और कांशीराम जी का सपना था, और वे प्रसिध होने के पहले से ही समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करते थे|

कुछ हालातों के चलते चंद्रशेखर आज़ाद रावण नाम दुनिया के सामने आया, तो उसी के साथ काफी परेशानियाँ भी आयीं, और जब इनको जिन पार्टियों से उम्मीद थी और उन पार्टियों ने उल्टा इन्ही के ऊपर आरोप लगाये| इन्होंने ने काफी कोशिश की उन पार्टियों के साथ काम करने की लेकिन वे इनसे दूर भागती रहीं, और इनको पोलिटिकल पॉवर चाहिए|


चंद्रशेखर आजाद रावण को पोलिटिकल पॉवर क्यों चाहिए?


बिना पोलिटिकल पॉवर के सिस्टम को बदला नहीं जा सकता है, अगर सिस्टम में बदलाव करना है, तो पोलिटिकल पॉवर का होना जरुरी है, BJP, Congress और समाजवादी इन तीनों में से अगर किसी के साथ चंद्रशेखर जाते तो लोग इन्हें समाज का गद्दार बोलते क्योंकि बहुजन समाज पार्टी इनके विपरीत है, और बहुजन समाज पार्टी हमेशा से ही इनके खिलाफ ही बोलती आई है, इस लिए इन्हें एक अलग पार्टी बनानी पड़ी|


ऐसा नहीं है की इन्होने ने कभी भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को सपोर्ट न किया हो, लेकिन जब भी इन्होंने इनमें से किसी पार्टी को सपोर्ट करना चाहा तो लोगों ने इनके ऊपर ही सवाल उठाये और जब इन्होंने ने खुद की पार्टी बनाई तब भी लोगों ने काफी हंगामा किया कुछ लोग तो बहुत ज्यादा सीमा से बहार भी चले गए|


Azad Samaj Party का क्या लक्ष्य है?


वैसे तो Azad Samaj Party का काफी बड़ा एजेंडा है, लेकिन हम कुछ के ऊपर नजर डालने वाले है, और अगर आप ज्यादा डिटेल में जानना चाहते है तो पार्टी की ऑफिसियल साईट का लिंक दिया गया है, ऑफिसियल साईट और अच्छी तरीके से जानकारी ले सकते हो|


1. Compensation - नुकसान भरपाई

किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी कर्मचारी और मजदूर की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर, उसके परिवार को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये और उसकी योग्यता के आधार पर एक सरकारी पद देने का ASP का एजेंडा है|


2. Natural calamities - प्राकृतिक आपदाएं


सूखा, बाढ़ या ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों के साथ-साथ खेतों में काम करने वाले खेतिहर मजदूरों को भी मुआवजा दिया जाएगा।


3. Free Facilities For Poor Girls - ग़रीब लड़कियों के लिए फ्री सुविधाएँ

राज्य के हर गरीब परिवार की बेटियों को मुफ्त सिक्षा 12th तक वजीफा और स्कूल या कॉलेज से आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन और जहाँ बस नहीं जाती होगी वहां लड़कियों को साइकिल दी जाएगी|


4. झुग्गीवासी - Slum dwellers

ASP झुग्गी-झोपड़ियों, फुटपाथों, रेलवे स्टेशनों या खुली छतों के नीचे सोने के लिए मजबूर व्यक्तियों के लिए रेन शेल्टर या छोटे आवास का ASP इंतज़ाम करेगी|


5. बेरोजगारी - Unemployment

बेरोजगार युवाओं के लिए लघु स्तर की कंपनियां स्थापित करने के लिए सरकारी बैंक कम दरों पर ऋण उपलब्ध कराएंगे, और उद्योग संचालन शुरू करेंगे ताकि कोई भी बेरोजगार न रहे|


6. विदेश में फ्री पढ़ाई - Free Study Abroad

युवा प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए ASP हर साल 10,000 छात्रों को सरकारी खर्च पर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजेगी|


वैसे एजेंडा तो हर पार्टी के काफी होते, लेकिन सच कितने होते है, वो तो समय पर ही पता चलता है, अगर आप ASP के सभी वादों के बारे में जानना चाहते हो तो नीचे दिए हुए लिंक से आज़ाद समाज पार्टी की ऑफिसियल साईट पर जा सकते हो|

ASP Official Site: Azad Samaj Party


चंद्रशेखर से क्यों इनका समाज ही नफरत करने लगा 


दलितों के काफी संघटन हैं, जैसे की भीम सेना और युवा शक्ति दल जोकि काफी समय से समाज के लिए काम कर रहे है, और जब चंद्रशेखर जेल में थे, तो उन संघटनों ने इनको बहार निकालने के लिए काफी संघर्ष भी किया था|

जेल जाने के बाद से चंद्रशेखर युवा दलितों के हीरो बन गए थे, और जब ये बहार आए तो सभी ने काफी खुशियाँ मनाई साथ ही दूसरे संघटन इनसे मिलने भी पहुंचे और साथ मिलकर काम करने के लिए बात चीत की| असली कहानी शुरू होती है, कुछ समय बाद से जब भीम आर्मी को कहीं से 20 लाख डोनेशन आता है और बाकी के संघटन चंद्रशेखर से उन 20 लाख का हिसाब मांगते है, लेकिन शेखर इस बारे कोई बात नहीं करते हैं|


दूसरे संघटन शेखर को चंदा चोर नाम देते है, उनकी बुराइयाँ निकालने लगते हैं, और इसी बीच एंट्री होती है, जसवंत सिंह प्रधान की जिनको जाटव समाज ने एक अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध किया था पर वे अपना मुकाबला शेखर से करते थे और डोनेशन का हिसाब मांगने वालों में से जसवंत भी एक थे|



जसवंत सिंह प्रधान की बात की जाए तो इनकी भी काफी अच्छी पोजीशन है, और ये किसी समय Big Boss के चलते काफी प्रसिध हुए थे पर कुछ लोगों का कहना है एक आन्दोलन जिसमे की सभी दलित संघटन और जसवंत भी थे उसमे किसी बात को लेकर जसवंत शेखर के खिलाफ होने लगे और उन्होंने सोशल मीडिया पर चन्द्र शेखर को काफी गलत भी साबित करने की भी कोशिश की साथ ही शेखर के लिए के लिए गलत भाषा का प्रयोग किया|


कुछ संघटन और जसवंत सिंह जैसे लोग किसी न किसी बात को लेकर चंद्रशेखर के खिलाफ हो रहे थे , और शेखर बहुजन समाज पार्टी से जुड़ने की कोशिश में थे लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिल रहा था वल्कि इनके खिलाफ कुछ न कुछ स्टेटमेंट आ रही थी, फिर 2020 में ASP पार्टी को बनाया गया जिसके बाद बहुत कुछ बदलने लगा क्योंकि एक ही समाज में ये दूसरी पार्टी थी|


ASP पार्टी बनने के बाद क्या कुछ बदला 


काफी लोग चंद्रशेखर के पहले से ही खिलाफ थे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ना कुछ उनके खिलाफ ही बोलते थे, पर आम लोग ज्यादा उनकी बातों पर गौर नहीं करते थे लेकिन जब से ASP पार्टी को बनाया गया है तब से काफी लोग इन्हें समाज का गद्दार बोलने लगे है|

शुरुआत में जसवंत सिंह की बातों पर कोई ज्यादा गौर नहीं करता था, जब पार्टी बनी तो उन्होंने BSP का सहारा लेकर चंद्रशेखर के खिलाफ लोगों को भड़काया और लोग भड़के भी पर किसी ने भी इस पार्टी को बनने का कारण नहीं जाना|


पार्टी बनने के बाद भीम आर्मी संघटन और भी मजबूत हुआ है, क्योंकि आजाद समाज पार्टी ने जिला और ग्राम पंचायतों में काफी अच्छी जीत हांसिल की है| जिससे भीम आर्मी के लोग और भी मजबूत हो गए हैं|


आजाद समाज पार्टी संपर्क और सोशल मीडिया 

Phone Number:  +91 87509 87134

Address: 3/22-c-136, c block gokulpur gaw Delhi 110094

Twitter: https://twitter.com/azadsamajparty

Facebook: https://www.facebook.com/AzadsamajParty


Post a Comment

Previous Post Next Post