Genius Gadgets and Inventions: इन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है





समय से आगे चलना इंसानों की खुभी है, और जितनी भी टेक्नोलॉजी आज तक आई है, वो समय के साथ-साथ खुद मैं बदलाव करती रही है | आज हम आपको 7 Genius Gadgets के बारे मैं बताएँगे जोकि हमारे बहुत ज्यादा काम आने वाले है |



1. Black Fly Aircraft- Genius Gadgets

Genius Gadgets and Inventions: इन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है
www.opener.com



आज के समय मैं कार और मोटरसाइकिल ही टैक्सी के रूप मैं इस्तेमाल की जा रही है | पर भविष्य मैं हमे aircraft भी टैक्सी के रूप मैं देखने को मिलेंगे जोकि कुछ आटोमेटिक तो कुछ Driver वाले होंगे |

वैसा ही है, Blackfly Aircraft ये एक Electric Power Flying Vehicle है | इसे आप चार्ज करके चला सकते हो ये पूरी तरहा Automatic है, और अगर आप चाहो तो इसे खुद भी Control कर सकते हो उसका भी आपको विकल्प मिलता है |

ये एक तरहा का पर्सनल Flying Vehicle और इसे चलाना भी आसन है इसमें सिर्फ आपको Destination सेट करनी होती है | और ये आटोमेटिक उड़ने लग जाता है, और आपकी मंजिल आने पर आपको खुद ही निचे ले आता है |

इस तरहा के Gadgets पर बहुत बड़ी-बड़ी कंपनिया काम कर रही है, और बहुत जल्दी इस तरहा की सुविधा हमे देखने को मिलेगी | 



2. Smartflower


Genius Gadgets and Inventions: इन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है
Smartflower.com


गांव हो या शहर Solar Energy का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है | और Solar Energy बहुत ही ज्यादा काम की चीज है, पर हम सामान्य Solar Plates से सूर्य से पूरी तरहा एनर्जी नहीं ले पाते है | और सूर्य जैसे-जैसे घूमता है, वैसे-वैसे हमे Plates घुमानी पड़ती है | 

जहा भी हमे ज्यादा Solar Energy की जरुरत होती है, वहा हम बड़ी-बड़ी Solar Plates लगते है | जोकि उस समय तक तो सही होती है, जब तक सूर्य उनके सामने होता है | पर जैसे सूर्य सामने से हट जाता है, तो वो इतना अच्छा काम नहीं कर पाती है |

जिस कारन से हमे दोगुना Plates लगानी पड़ती है, और फिर भी वो सिर्फ 180 डिग्री ही कवर कर पाती है | पर Smartflower को इसी परेशानी को देखते हुए बनाया गया है ये बहुत ही Genius Gadgets है | ये पूरी तरहा से आटोमेटिक है, ये Sunflower की तरहा काम करता है, जैसे ही सूर्य निकलता है तो ये भी आटोमेटिक फूल किओ तरहा खिल जाता है |और जैसे-जैसे सूर्य घूमता है, उसके साथ-साथ ये भी घूमता रहता है |

Smartflower 40 प्रतिशत ज्यादा Solar Energy देता है, और और इसमें लगी Solar Plates 5 प्रतिशत ज्यादा Electric Generate करती है | ये Gadgets Solar Enegry के फील्ड मैं काफी बदलाव लाएगा |



3. Deepflight

Genius Gadgets and Inventions: इन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है
www.deepflight.com



हम जब भी समुन्दर के अन्दर के फोटो या विडियो देखते है, तो हमारा भी मन करता है | इन नजारों को अपनी आँखों से देखने का और समुन्दर मैं अंदर जाने का उसके लिए हमारे पास एक ही जरिया होता है | और वो है Scuba Diving पर उसके लिए आपको Swimming आनी चाहिए | 

पर Deep Flight एक आसान तरीका है, समुन्दर की सैर करने का ये एक पनडुब्बी की तरहा है | जिसके अन्दर बैठके आप समुन्दर की हर चीज को बारीकी से देख सकते हो और पुरे समुन्दर की सैर कर सकते हो 

इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हो उसके लिए आपको इनकी Website पर जाना है | deepflight.com इनकी Official Website है, जहा से आपको इसके बारे मैं पूरी जानकारी मिल जाएगी और बहुत ही आसानी से आप इसके लिए बुकिंग भी कर सकते हो | 



4. Spherical Solar Energy

Genius Gadgets and Inventions: इन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है
spheresolarenergy.com


सबसे ज्यादा आज के समय मैं Electric Gadgets पे ध्यान दिया जा रहा है | और उसके लिए Solar Energy का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा रहा है | इसी लिए समय के साथ वहुत तेजी से बड रहा है Solar Energy का फील्ड आये दिन इसमें कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता है |

इसे ज्यादा से ज्यादा एडवांस बनाने के लिए बहुत सारी कंपनियां लगी हुई है | शुरुआत मैं सिंपल Solar Panel आये थे उसके बाद Printed Solar Film और अब Smartflower, Spherical Solar जैसी टेक्नोलॉजी समय के साथ बहुत कुछ बदलाव हो चुका है इस फील्ड मैं | 

Spherical Solar Energy एक साधारण सोलर पैनल के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी देता है | इस मैं एक गोल कांच की बॉल लगी है, सूर्य चाहे कीधर भी हो पर उसकी पूरी Energy सीधी इसमें लगे Solar Plates पर ही पड़ती है | जिस वजह से ये 50 प्रतिशत ज्यादा Electric Generate करता है |



आप इन सभी चीजों के बारे मैं अच्छे से जान ने के लिए इन सब की Official Websites पर जा सकते हो | ये Genius Gadgets हमारे बहुत ज्यादा काम आने वाले है, 

अभी तो शुरुआत ही समझ लो आने वाले समय मैं हम दुनिया को वैसी देख पाएंगे जैसा फिल्मो मैं देखते आये है | और जितना ज्यादा Solar Energy मैं Improvement होगा उतनी ही ज्यादा बेहतर होगी हमारी Technology क्योंकि हर चीज Electric पर निर्भर है | 


Post a Comment

Previous Post Next Post