Electric Cars of Mahindra आज तक किंतनी EV निकाली है महिंद्रा ने

पेट्रोल और डीजल के बड़ते दामों को लेके बहुत लोग परेशान है | इसी परेशानी को देखते हुए बहुत सी Automobile कंपनियों ने Electric Vehicle पे ज्यादा ध्यान देना शुरू करदिया है | आज हम आपको Electric Cars of Mahindra के बारे मैं बतायेंगे |


Electric Cars of Mahindra
Image By Mahindra Electric on Instagram


Electric Cars of Mahindra E Verito, E2O Plus


अगर बात की जाए Electric Vehicle की तो महिंद्रा ने Electric Riksha से लेकर Electric Bus तक बना दी है पर आज हम आपको Electric Cars of Mahindra के बारे मैं बतायेंगे 

1. EVerito


Electric Cars of Mahindra
Image By Mahindra Electric on Instagram





महिंद्रा की इस Electric Car मैं 2 Variant आते है D2, D6 ( Variant D4 भी शायद पर उसके बारे मैं कोई खास जानकारी नहीं है ) और अगर इन दोनों Variant मैं Comparison किया जाए तो 1-2-Feature छोड़ के सभी Same Feature है दोनों मैं | अगर Design की बात की जाए तो दोनों Variant मैं बहुत फर्क है | |

Regenerative Braking 

इस कार मैं सबसे अच्छा Feature है Regenerative Braking ये फीचर Advanced Technology मैं आता है | क्या काम है इस फीचर का | हम जब भी ब्रेक लगाते है तो बहुत सारी Energy Waste होती है | Regenerative Braking उस Waste हुए Energy को Electric मैं Convert कर देता है जिस से बैटरी चार्ज हो जाती है | 


 Remote Diagnostics

बहुत बार ऐसा होता है हम काम मैं ज्यादा व्यस्त रहते है और अपनी कार पे ध्यान नहीं दे पाते है | इसी वजह से हमे बहुत बार पछताना पड़ता है क्योंकि कुछ खराबियो के कारन हमारी कार अचानक से खराब हो जाती है | और ये तो एक Electric Car है जोकी बहुत हद तक Computerized मिलेगी | और Remote Diagnostics का काम है हमारी गाड़ी मैं कमिया खोजना और हमे बताना की उसे कैसे ठीक करे |

 

REVive Feature

REVive एक बहुत अच्छा फीचर है इस का फायदा आपको ये मिलता है की आप कभी आप ऐसी फस जाते जहा चार्ज करने की सुविधा न और आपकी बैटरी बहुत कम हो तो आपको एक  Option मिलता है | जिससे की आप कुछ किलोमीटर जा सकते हो | 


eVerito Electric Cars of Mahindra, Main highlights


Motor इस कार के दोनों Models मैं आपको एक जैसी मोटर मिलती है | Power 31 kW @ 4000 r/min और Torque 91 Nm @ 3000 r/min के साथ 3 Phase AC Induction Motors मिलती है |


Charger इसमें आपको Fast और Normal Charging का Option मिल जाता है अगर आप Fast Charger से चार्ज करते है तो आपको 1 Hour 30 Minute का समय लगेगा 0% से 80% तक और अगर आप Normal Charger से चार्ज करते है तो आपको 0% से 100% तक 11 Hour 45 Minute का समय लगेगा चार्ज करने मैं 


Seating Capacity आपको 5 लोगो तक की मिल जाती  है |

Battery Range  ये कार लगभग 181 km का Average निकालती है Full battery Charge होने पर और शायद 8km का REVive भी  मिल जाता है 

Warranty इसमें आपको 3 साल या 125000 Km तक की Warranty मिलती है जो भी पहले हो जाए  |



2. E2O Plus 


Electric Cars of Mahindra
Image By Mahindra Electric on Instagram




E2O Plus मैं आपको 3 Variant, P2, P4, P6, मिलते है और इसके तीनो Variants के फीचर्स मैं बहुत फर्क है |


Regenerative Braking और REVive दोनों फीचर आपको इसमें मिल जाते है|

और इस कार की कीमत बहुत कम है और उसी हिसाब से इसके फीचर्स भी है |


E2O Plus Electric Cars of Mahindra, Main highlights


Motor E2O Plus के तीनो Variants मैं भी आपकी एक ही तरहा की मोटर मिलेगी | Power 19 kW @ 3500 r/min और Torque 70 Nm @ 1050 r/min के साथ 3 Phase AC Induction Motor आएगी |

Charger इस कार के तीनो Variants के लिए आपको 3 kW Single Phase 16 A Charger मिलता है | कुछ लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक 3 Kw का चार्जर 9 घंटे लेता है आपकी कार की Battery को Full Charge करने मैं | और 10 Kw का चार्जर भी आता है जोकी शायद सिर्फ P2 Variant के लिए ही मिलता है | 


Seating Capacity E2O Plus मै आपको 4 लोगो तक की Seat मिलती है |


Battery Range इसका P2 Variant करीब 140 km की Range देता है एक बार फुल चार्ज पे और P4, P6 110 की Range देते है |

Warranty आपको तीनो Variants मैं एक समान मिल जाती है 3 साल या 60000 Km जो भी पहले पूरा हो जाए 

Disadvantages of Electric Vehicle- नुकसान 


नुकसान  की बात करे तो वो है की एक Limit आप Normal Diesel Patrol की कारो की तरहा आप EV को  चला नहीं सकते | Electric Vehicle को आप खासकर शहर मैं ही चला पायेंगे | क्योंकि गाँव देहात मैं आपको बिजली की इतनी अच्छी सुविधा नहीं मिलती है | और आपको कही Long Route पे जाने से पहले बहुत बार सोचना पड़ेगा | 

अगर आप कोई भी Electric Car लेना चाहते है तो याद रहे आपके पास दूसरी कार होनी चाहिए | क्योंकि आप इसे अपने काम के लिए लोकल मैं ही इस्तेमाल करे तो अच्छा होगा | जब भी कोई नयी Technology आती है तो उसमे बहुत सी कमिया होती है जोकी समय के साथ साथ सही की जाती है | 

Electric Cars मैं फिलहाल बहुत सी कमिया आ रही है | और लोगो को आज कल खासकर Mileage की परेशानी आ रही है | क्योंकि Battery Backup एक Limit तक रहता है जितनी तेज आप कार चलायोगे उतनी ही जल्दी बैटरी खतम होगी कार की | और आपको अभी Patrol Pump की तरहा हर जगह Electric Vehicle Charging Station नहीं मिलेंगे |


Advantages of Electric Vehicle- फायदा 


Low Running Cost

फायदे की बात की जाए  तो इलेक्ट्रिक वाहन के बहुत फायदे है | सबसे पहला फायदा  अगर आप एक बार EV खरीद लेते हो तो उसके बाद आपका खर्चा न के बराबर हो जायेगा Patrol Diesel के मुकाबले | 

Low Cost Of Maintainance 

Electric Vehicle का दूसरा फायदा है Zero-combustion Model जैसे की हमने देखा है Patrol Diesel के वाहनों के Engine मैं पहले आग लगती है फिर उसके Pressure से Piston Up Down होता है | और उसी से हमारा वाहन चलता है |  पर इसमें ये सारा काम सिर्फ एक मोटर करती है जिसकी वजह से आपकी मैंन परेशानी खतम हो जाती है | और Maintainance Cost बहुत कम पड़ती है 


Planet Friendly

आजकल Pollution से हर कोई परेशान है अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय मैं हमारी पृथ्वी पे Oxygen ही खतम हो जाएगी | तो अगर आप चाहते हो की आपका आने वाला कल अच्छा हो तो आपको इलेक्ट्रिक वाहन पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए |

क्योंकि जितनी इसकी Market बढेगी उतनी ही इसकी Service मैं Improvement होगी और हम एक अच्छे कल की उम्मीद कर पाएंगे | 

Post a Comment

Previous Post Next Post