Badkhal Lake Tourist Resort Faridabad किसी समय दुनिया भर मैं फेमस थी ये जगह

भारत देश मैं आपको बहुत  जगह मिल जायेंगी घूमने के लिए पर उनमे एक नाम सबसे ऊपर आता था और वो था  बड़खल झील अगर आज के समय की बात तो इस झील का नाम तक मिट चुका है |

Badkhal Lake History, Location, hotel, Swimming Pool, Gym



Badkhal Lake History, Location, hotel, Swimming Pool, Gym


History, Location, Hotel

ये झील बड़खल गाँव के पास है इसी लिए इसका नाम गाँव के नाम पर ही रखा है | और ये झील फरीदाबाद हरियाणा मैं स्थित है गाँव वाले बताते है की जिस समय फरीदाबाद की शुरूआत ही थी उस समय जब बारिस हुआ करती थी तो गुरुग्राम से लेकर फरीदाबाद तक जितनी भी पहाड़ी है सबका पानी सीधा बहते हुए फरीदाबाद मैं आता था |


इसी परेशानी को देखते हुए अंग्रेजो ने यहाँ एक बांध बनाया था ताकि जितना भी बारिस का पानी आजाये वो इस जगह से आगे न जाये | 

और समय गुज़रता गया देश आजाद होने के बाद इसी बांध के पास Haryana Tourism विभाग ने एक होटल बनाया क्योंकि फरीदाबाद की ये सबसे खुबसूरत जगह थी | गाँव के लोग यहा  Boating कराया करते थे जिस वजह से Tourists की अच्छी खासी भीड़ आने लगी |

Hotel, Restaurant, Bar 

जब Tourism विभाग ने यहा एक होटल बनाया तो इतनी भीड़ होने लगी  की 1964 मैं उन्हें दूसरा होटल बनाना पड़ा | और कुछ समय बाद इन्होने देखा की अब Badkhal Lake को देखने के लिए लोग देश विदेशो से आने लगे | और उनके लिए Rooms कम पड़ने लगे फिर इनको तीसरा होटल बनाना पडा जोकि 1971 मैं बनके तयार हुआ |

Badkhal Lake History, Location, hotel, Swimming Pool, Gym


Hotels 

1. Greyfalcon
2. Mayur 
3. Motel

Swimming Pool, Gym

जिस समय Motel को बनाया गया था उसी के साथ Swimming Pool, और Gym भी बनाई गयी थी | 


सब कुछ इतना अच्छा होने के बाद भी इतनी बुरी हालत कैसे 

बड़खल  झील की  इस हालत का कारन इसका पानी सूख जाना जब झील का पानी कम होने का तो Boating होनी बंद हो गयी | इस परेशानी का हल निकाला Haryana Tourism ने एक बड़ा सा तालाब बनाया और Boating कराने लगे |


दूसरा कारन गाँव वाले बड़खल झील 2 गाँवो के बीच मैं पड़ती है अनखीर और बड़खल इस समय झील तो सूख चुकी थी और न ही कोई Security रहती थी झील पे | इसी का फायदा उठाके कुछ गाँव वालो ने लोगो के साथ गलत व्यव्हार करना शुरू कर दिया |

और फिर आखिर कार उस तालाब मैं भी Boating होनी बंद हो गयी क्योंकि लोग झील पे आने में Unsafe Feel करते थे |

तीसरा और सबसे बड़ा कारन Government जोकि इस झील पे बिलकुल भी ध्यान नहीं देती है | पर कुछ लोगो से सुन ने मैं आया है की इस बार सरकार झील पे पूरा ध्यान दे रही है 2023 तक शायद इसमें पानी भरने की सम्भावना है |


Badkhal Lake History, Location, hotel, Swimming Pool, Gym


अभी क्या Facility मौजूद है 


अभी कुछ समय पहले तक Swimming Pool थोडा सही चल रहा था पर वहा भी गाँव वालो ने गंद फेलाना चालू कर दिया | क्योंकि Contractor बहार से है और आसपास के लोग गुंडागर्दी दिखाते है |

और आपको Room, Restaurant, Bar की सुविधा अभी मिल जाएगी जोकि थोड़ी ठीक है |

अगर आप इस झील के आस पास ही रहते हो तो आप Morning या Evening घूमने जा सकते हो क्योंकि आपको यहा अलग ही View देखने को मिलेगा | 

इसे भी पढे: Information of The Qutub Minar

Post a Comment

Previous Post Next Post