अक्षय कुमार जीवन परिचय - Akshay Kumar Biography in Hindi

बॉलीवुड के जाने माने अभिनाताओ में से एक अक्षय कुमार भी हैं, इस आर्टिकल में हम जानेंगे Akshay Kumar Biography in Hindi के बारे में और उन सवालो के बारे में भी जोकि लोग खासकर अक्षय कुमार जीवन परिचय को लेकर पूछते हैं|


Akshay Kumar Biography in Hindi


Akshay Kumar Biography in Hindi

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है, अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था। उन्होंने 12वी के बाद पढाई छोड़ दी, और अपने पैशन को पूरा करने के लिए बैंकाक चले गए| इनके पिता का नाम हरिओम भाटिया और उनकी माता का नाम अरुणा भाटिया है| 


बैंकाक में अपने खर्चों को चलाने के लिए उन्होंने खाना बनाने का काम किया, अपनी जरुरत पूरी करने के लिए कई और छोटे-मोटे काम भी किये| कुछ समय बाद, वे बापस इंडिया आगये, और कोलकत्ता में एक ट्रेवल एजेंसी में काम करने लगे|


कोलकत्ता में भी अक्षय ज्यादा दिन नहीं रुके, दिल्ली से कुंदन के गहने ले जाकर मुंबई में बेचने लगे शुरुआत में इनका कोई लक्ष्य नहीं था| ये सिर्फ पैसे कमाना चाहते थे, और सिर्फ ये वो ही काम करते थे, जो इनका मन करता था| 


अक्षय को सबसे ज्यादा मार्सेल आर्ट पसंद है, और ये ही इनका शुरुआत से पैशन रहा है, इसी की वजह से ये बैंकाक गए थे, मुंबई में और कामों के साथ-साथ इन्होने बच्चों मार्सेल आर्ट की ट्रेनिंग भी देना शुरू कर दिया था|


Akshay Kumar Biography, Filmi Career, First Movie


अक्षय ने कभी सोचा भी नहीं था की वो कभी भी फ़िल्मी दुनिया में काम करेंगे लेकिन इनके एक मार्सेल आर्ट स्टूडेंट ने इनको मॉडलिंग की सलाह उसके पिता Model Cordinator थे| उसे अक्षय की पर्सनालिटी को देख के लगा था की ये मॉडलिंग में कुछ जरुर बन जायेंगे, इस लिए मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए उनका नाम दिलवा दिया|


इनकी पर्सनालिटी को देख कर इन्हें मॉडलिंग के लिए सेलेक्ट कर लिया गया और 2 दिनों में इनका शूट कम्पलीट होगया जिसके इन्हें 20 हज़ार रूपए मिले जोकि काफी ज्यादा थे, फिर इन्होने इसी लाइन में जाने का सोच लिया लेकिन एक बार जब इन्हें मॉडलिंग शूट के लिए बेंगलुरु जाना था, तो इनकी फ्लाइट मिस हो गयी| 


Beginning Of Filmi Career - फ़िल्मी करियर की शुआत 


कहते है ना जो होता है, अच्छे के लिए होता वो ही हुआ इनकी फ्लाइट मिस होने से, क्योंकि अगर फ्लाइट मिस नहीं होती तो. मॉडलिंग के अलावा ये किसी और चीज़ के बारे शायद सोचते नहीं या फिर काफी बाद में सोचते|

फ्लाइट मिस होने के बाद ये काफी निराश होगये फिर इनके पिता ने इन्हें समझाया की बेटे जो होता है, अच्छे के लिए होता है, उसी दिन ये अपना पोर्टफोलियो ले कर नटराज स्टूडियो चले गए|

नरेंदर जोकि एक मेकअप आर्टिस्ट थे इन्होने उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिया और वो उसे लेकर प्रमोद चक्रवती के पास लेकर चले गए जिन्हें फिल्म के लिए नए लड़कों की जरुरत थी|

पोर्टफोलियो देख कर प्रमोद ने इनसे पूछा की क्या तुम मेरी फिल्म में छोटा सा काम करोगे तो इन्होने हाँ करदी फिर प्रमोद चक्रवती ने 5001 रूपए का चैक देकर इन्हें साइन कर लिया|


Akshay Kumar First Movie - अक्षय कुमार की पहली फिल्म 

अक्षय ने सबसे पहले लीड हीरो के तौर पर सौगंध फिल्म की जोकि 1991 में रिलीज़ की गई थी, लेकिन इनकी सबसे पहली फिल्म 1987 मैं आई आज थी जिसके डायरेक्टर महेश भट्ट और लीड हीरो कुमार गौरव थे, जिसमे इनका एक मार्सेल आर्ट गुरु का रोल था जोकि सिर्फ 7 सेकंड का था|

सौगंध फिल्म अक्षय के साथ-साथ शांतिप्रिया जोकि इस फिल्म की हीरोइन थी उनकी भी पहली हिंदी फिल्म थी , इस फिल्म के डायरेक्टर राज सिप्पी, लेखक इकबाल दुर्रानी और पी डी मेहरा थे|

बेसक सौगंध इनकी पहली फिल्म थी, लेकिन सबसे पहले प्रमोद चक्रवती ने इन्हें दीदार के लिए साइन किया था, पर वो इसके बाद आई|

अक्षय की पहली फिल्म ज्यादा खास नहीं चली थी, लेकिन दूसरी और तीसरी फिल्म के बाद अक्षय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अभी तक ये 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं| 




Akshay Family - अक्षय कुमार का परिवार 

  • पिता: हरिओम भाटिया
  • माता: अरुणा भाटिया
  • बहिन: अलका भाटिया 
  • पत्नी: ट्विंकल खन्ना 
  • बेटा: आरव कुमार
  • बेटी: नितारा कुमार

अक्षय के माता और पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है|

Net Worth - कुल सम्पन्ति 


इन्टरनेट रिसर्च के मुताबिक अक्षय कुल सम्पति 290M अमेरिकी और 2380 करोड़ भारतीय रूपए है| 



Story Behind Name - नाम के पीछे की सचाई|

ये बात यो काफी लोगों को पता है की इनका असली नाम राजीव भाटिया है, लेकिन इन्होने अक्षय क्यों रखा तो उसका जबाब है इनकी पहली फिल्म में |

अक्षय ने सबसे पहली फिल्म आज में काम किया था, और उसमे हीरो कुमार गौरव का नाम अक्षय था, ये नाम इनको काफी अच्छा लगा और इन्होने इसी नाम से अपनी पहचान बनाई|



Post a Comment

Previous Post Next Post