Pranjal Dahiya Biography-in Hindi: Fastest 1 Billion Views Cross

आज के समय हरियाणा के गाने देश विदेश तक प्रसिद्ध है, और हरियाणा मैं एक से बढ़कर एक कलाकार है| कुछ नए है, तो कुछ बहुत पुराने पर एक नाम ऐसा है जोकि बहुत तेजी से उपर उठ रहा है | और वो है Pranjal Dahiya टिक टोक से की थी शुरुआत और आज पूरा देश उन्हें एक अच्छे कलाकार के रूप मैं देखता है |

Pranjal Dahiya Biography-in Hindi: Fastest 1 Billion Views Cross करने का भी रिकॉर्ड बना दिया है


Pranjal Dahiya, Age, Date of Birth, Birth Place

Pranjal Dahiya का जन्म 5 मई 2001 को फरीदाबाद, हरियाणा एक मध्यम वर्गीय परिवार मैं हुआ था | 2021 के मुताबित उनकी Age 20 है |


Pranjal Dahiya Family


प्रांजल दहिया के परिवार मैं ये 4 लोग थे, प्रांजल और इनका भाई राहुल और इनके माँ पिता जी | इनके पिताजी का देहांत आजसे बहुत समय पहले ही होगया था, और कोरोना की वजह से इनकी माँ की भी मृत्यु हो होगयी जिस से प्रांजल को बहुत ज्यादा दुःख हुआ |

आप ने उनके बहुत से Interview मैं नेहा और सुशांत नाम सुना होगा वो दोनों उनकी मौसी जी के बच्चे है | नेहा बालियान और सुशांत बालियान इनके पास ही रहते है, ये सब लोग एक दुसरे को सपोर्ट करते है |

Pranjal Dahiya बताती है, की उनके परिवार ने उनको हर उस काम की आजादी दी जो वो करना चाहती थी और उन्हें हर जगह Support किया |

Pranjal Dahiya School , Study

प्रांजल दहिया शुरू से पढाई मैं ज्यादा अच्छी नहीं थी, वो पढाई से ज्यादा Sports और Dance जैसे चीजो पर ज्यादा ध्यान देती थी | प्रांजल ने अपनी 12th तक की पढाई Dynasty international School, Faridabad से की है, 12th की पढाई के बाद से ही इन्होने अपने Career की शुरूआत की थी |

Pranjal Dahiya Career, Biography

प्रांजल दहिया के करियर की शुरुआत मैं सबसे पहला नाम उनकी बहन Neha baliyan का आता है | उन्होंने ही प्रांजल की काम शुरू करने मैं मदद की और उनको बताया की वो क्या काम कर सकती है, और कैसे कर सकती है |

Pranjal Dahiya Tik Tok

टिक टोक का हर किसी को शौक था उनमे से ही Pranjal भी थी इनको Dance और Acting का तो शुरू से ही शौक था | इन्होने ने भी और लोगो की तरहा टिक टोक विडियो बनाने शुरू करे और इनके लुक के सभी दीवाने होगये | प्रांजल दहिया ने बहुत ही कम समय मैं बहुत बड़ा नाम बना लिया टिक टोक पे लोगो इन्हें एक Nickname भी दिया Gulabi Queen और इनकी हर विडियो टिक टोक पर धमाल मचाती थी |

उनकी कामयाबी मैं टिक टोक का बहुत बड़ा सहारा है, क्योंकि इसी के जरिये लोग उन्हें जानने लगे जिस वजह से उन्हें आगे बढने का मौका मिला |

Pranjal Dahiya Haryanvi Music

प्रांजल दहिया को Haryanvi Music Industry मैं Akki Kalyan, The Haryanvi Mashup 6 मैं लेके आये थे, इसी गाने से प्रांजल दहिया की Haryanvi Music मैं Entry हुई | Tmh 6 काफी अच्छा रहा और इसके बाद इन्हें एक से बढ़के एक गाने मिले | और Pranjal Dahiya के सभी गाने काफी प्रसिद्ध रहे |


Pranjal Dahiya Stage Show


Sapna Choudhary के बाद अगर किसी के Stage Show सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुए तो वो है प्रांजल दहिया हैं | इन्होने दिल्ली के अन्दर अपना पहला शो किया था जोकि काफी वायरल हुआ | प्रांजल दहिया ने बहुत ही कम समय मैं बड़े बड़े कलाकारों को टक्कर दी है | प्रांजल का सबसे Popular होने वाला Haryanvi Song 52 Gaj Kaa Daaman है, जिसे Renuka Panwar ने गाया है | और ये गाना सिर्फ प्रांजल दहिया के लिए Popular नहीं बल्कि हरयाणवी गानों मैं भी सबसे उपर आगया है, YouTube पर |

Pranjal Dahiya Punjabi Music

प्रांजल दहिया जब इतनी ज्यादा प्रसिद्ध नहीं थी उस समय इन्होने एक Punjabi Song किया था | जिसका नाम था Future और उसके गायक थे Aman Gulati पर ये गाना बिलकुल भी चल नहीं पाया | उसके बाद वो जैसे-जैसे प्रसिद्ध हुयी उन्हें बहुत गाने मिलते रहे |  प्रांजल दहिया का सबसे ज्यादा Punjabi Hits Song, Heart Beat रहा है, जिसे Nawab और Gurlez Akhtar ने गाया है |



Main Highlights And Facts Of Pranjal Dahiya 


  • Age: 20 (As in 2021)
  • Height: 5 Feet 8 Inches
  • Weight: 56 Kg
  • School: Dynasty International School
  • Date of Birth: 5 May 2001 
  • Birth Place: Faridabad, Haryana
  • Nickname: Gulabi Queen
  • Hometown: Faridabad
  • Popular Punjabi Song: Heart Beat
  • Popular Haryanvi Song: 52 Gaj Kaaa Daaman
  • Yt, Insta: Pranjal Dahiya



आज तक जीतने भी हरियाणवी गाने आये है, उन सब का रिकॉर्ड तोडा है 52 गज का दामन ने और भारत मैं सबसे जल्दी 1 Billion Views Cross करने का भी रिकॉर्ड बना दिया है |

प्रांजल दहिया को जैसा आपने गानों मैं देखा है, ये ऐसी बिलकुल नहीं है | प्रांजल स्वाभाव की बहुत अच्छी है, और अगर कोई इनसे गलत बोल दे तो ये उसे कभी नहीं छोडती चाहे सामने लड़का हो या लड़की |

हरियाणवी कलाकरों मैं शायद ही किसी ने इतने कम समय मैं इतने गानों मैं काम किया हो | और इतने कम समय मैं कोई भी किसी भी लड़की ने इस लाइन मैं इतना नाम नहीं कमाया |

हरियाणे से बहुत लोग निकलते है, कलाकार बनने पर हर किसी की किस्मत साथ नहीं देती | प्रांजल दहिया का इतना प्रसिद्ध होने का कारन है, इनकी Personality जोकि एक दम हटके है |

आज तक प्रांजल ने जितने भी गानों मैं काम किया है, खासकर वो सभी गाने प्रसिद्ध रहे है |


Post a Comment

Previous Post Next Post