Aadhar Card Download, Status, Online, Update, In Hindi

बहुत लोगो के साथ परेशानी आती है की उनके आधार कार्ड मैं कई बार बहुत सी गलतिया होती है जिस कारन से उने अपना आधार कार्ड अपडेट करना होता है | आप अपना आधार कार्ड Online कैसे Update कर सकते हो कैसे Download और Aadhar Card Status कैसे Check करोगे | और कोनसी चीजों के लिए आपको Enrollment Center जाने की जरुरत है |


Aadhar Card Download, Status, Online, Update, In Hindi


Aadhar Card Status, Download, Online Update


Status Check, Aadhar Card Download और Online Update के 2 तरीके है पहला एप्लीकेशन और दूसरा वेबसाइट पहले तरीके के लिए आपको एक App Download करना पड़ेगा जोकि आपको मोबाइल के Official App Store से मिल जायेगा |

आपको बता दे की मोबाइल एप्लीकेशन मैं बहुत बार Error देखने को मिलता है आपको बार-बार कोशिश करनी पड़ेगी | अगर Website की बात की जाए तो वहा आपको इतनी परेशानी देखने को नहीं मिलेगी |

Aadhar Card Official Website


आपको ये साईट चलाने के लिए Chrome Browser का ही इस्तेमाल करना है | आपको Search मैं जाके लिखना है uidai.gov.in ये सरकार की Official Site है | और इस वेबसाइट पर आपको आधार कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी |

Aadhar Card Offical App

सबसे पहले आपको ध्यान रखना है की आपको Official App ही डाउनलोड करना है जोकि mAadhar नाम से है | और उसके निचे आपको Unique Identification Authority of India लिखा दिखाई देगा उसी को डाउनलोड करना है |

उसके बाद आपको एप्प खोलना है और एक Permission मांगेगा एप्प तो आपको Allow कर देना है | फिर Mobile Number डालने के लिए Option आएगा तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालके Verify कर लेना है | 

आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन कैसे करे - Website

Aadhar Card Update Online Mobile Number अगर आप अपने आधार कार्ड मैं कोई नंबर जोड़ना या बदलना चाहते हो तो आपको अपने पास के Enrolment Center मैं जाना पड़ेगा | मैं आपको सलाह दूंगा की आप अगर अपने आधार कार्ड मैं कोई भी बदलाव करना चाहते होतो तो Enrolment Center ही जाए | क्यूंकि Online Update खुद से करना बहुत कम मुमकिन है | और Aadhar Card App से अभी आप किसी भी तरहा का बदलाब नहीं कर सकते |

आधार कार्ड स्थिति कैसे देखे  -App,Website

Aadhar Card Status देखने के लिए आपको mAadhar App की मैंन स्क्रीन पर आजाना है और वहा आपको Check Request Status दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है | उसके बाद आपको 7 Options देखने को मिलेंगे पर लोगो को खासकर 3 Options की ही जरुरत पड़ती है उनके बारे मैं हम आपको बताएँगे |

अगर आपको इन तीनों के अलावा और किसी की स्थिति देखना है तो उनका भी समान तरीका है जैसा की इनका है |

1. Aadhar Status अगर आपने नया आधार कार्ड बनवाया है तो इसमें आपको Enrolment ID और उसकी समय तारीख की जरुरत पड़ेगी |

2. Aadhar Update Status अगर आपने अपना कार्ड अपडेट कराया है तो उसके लिए आपको E. ID और समय तारीख की डालने की जरुरत है |

3. Address Update Status अगर पता बदला है आपने अपना तो आपको आधार नंबर और URN या SRN डालना पड़ेगा स्टेटस देखने के लिए |

अब आप देख सकते है की आपको किस बारे मैं स्टेटस देखना है | और उसके लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी Enrolment ID, Date, Time, URN, SRN, ये सब आपको उस समय मिल जाते है जिस समय आप आधार कार्ड बनवाते या अपडेट कराते है | आप जिस बारे मैं स्थिति देखना चाहते है उस पर क्लिक करके ये इनफार्मेशन डालके देख सकते है |

Website पर कैसे Status Check करोगे यहा पर थोडा अलग सिस्टम है | सबसे पहले आपको वेबसाइट ओपन करनी है आपको यहा 3 मैंन विकल्प मिलेंगे Get Aadhar, Update Aadhar और Aadhar Services |

अगर आपने नया आधार कार्ड बनवाया है और उसकी स्थिति जानना चाहते हो | आपको Get Aadhar के निचे Check Aadhar Status नाम से एक विकल्प मिल जायेगा | जहा से आप अपने नए आधार कार्ड की स्थिति जन सकते हो |

और अगर आप Aadhar Update या Address Update की स्थिति जानना चाहते होतो | आपको Update Aadhar विकल्प मैं जाना है |

Aadhar Card Download- App, Website


अगर आप अपना आधार कार्ड Download करना चाहते है तो आप वेबसाइट या एप्प के जरिये बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

Website आप जैसे ही आधार कार्ड की मैंन वेबसाइट पर जाते हो वहा आपको Get Aadhar के निचे Download Aadhar का विकल्प मिल जाता है | अगर आपने नया कार्ड बनवाया है तो E.ID के जरिये और अगर आपका कार्ड पुराना है |  तो आधार नंबर के जरिये आप डाउनलोड कर सकते हो |

Mobile Application मैं आपको मैंन स्क्रीन पर ही डाउनलोड का विकल्प मिल जाता हैं और आप E.ID और आधार नंबर के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ||

Post a Comment

Previous Post Next Post