DBT Agriculture Bihar के किसानो के लिए क्या लाभ कैसे पंजीकरण करें ?

हम बहुत पहले से देखते आ रहे की सरकार जो सुविधा किसानो को देती थी वो किसानो तक सही से नहीं पहुंच पाती थी | सरकार ने इसी परेशानी का हल निकालते हुए हर राज्य के लिए एक तरीका निकाला है | 


जिस से की किसान सरकार से मिलने वाले लाभ को ऑनलाइन के जरिये प्राप्त कर सकते है | सरकार ने बिहार के किसानो के लिए Dbt Agriculture नाम से एक वेबसाइट बनाई हुई है जिसके जरिये बिहार के सभी किसान सरकार से मिलने वाले लाभ को सीधे अपने खाते मैं ले सकते है |


DBT Agriculture Bihar


Dbt Agriculture Bihar Website कैसे काम करती है 


जैसे ही आप DBT Agriculture की वेबसाइट खोलते है तो आपको Category मैं 9 विकल्प दिखाई देते है | पहले हम आपको इन सब के बारे मैं थोडा समझा दे उसके बाद हम बताएँगे ये काम कैसे करते है |

1. होम- Home अगर आप Dbt Agriculture Bihar के किसी पेज पर हो और आप मुख्य पेज पर जाना चाहते हो तो वहा होम का इस्तेमाल होता है | आप इस पर क्लिक करोगे तो सीधा मुख्य पेज पर आजयोगे |


2. पंजीकरण- Registration ये Dbt Agriculture Bihar Website का सबसे मुख्य विकल्प है इसी के जरिये आप अपना खाता Dbt Agriculture Department पर बना सकते है |


3. ऑनलाइन आवेदन करें- Apply Online इसके जरिये आप Dbt Agriculture Bihar In से मिलने वाली सभी योजनाओ का घर बैठे आवेदन कर सकते है |


4. आवेदन की स्थिति / आवेदन प्रिंट- Application Status / Application Print अगर आपने किसी सुविधा के लिए आवेदन किया है | और आप उसकी स्थिति जानना चाहते हो वो मंजूर हुई या नहीं तो आप इस विकल्प के जरिये जान सकते हो और उसका प्रिंट भी निकल सकते हो |

5.विवरण संसोधन- Description Modification कोई कितनी भी अच्छी चीज हो जैसे-जैसे समय आगे बढता है उसमे कुछ न कुछ खराबी आती है और समय के साथ वो खुद को बदलती है | ये विकल्प भी कुछ ऐसा ही काम करता है अगर किसी भी योजना मैं कुछ बदलाव आता है तो वो आप यहा देख सकते हो |


6. लाभान्वित किसान सूची-Beneficiary Farmer List, Dbt Agriculture Department जो भी किसानो के लिए कर रहा है उसका कुछ रिकॉर्ड देखने को मिलता है इस विकल्प मैं | 


7.उपयोग पुस्तिका आप इसे एक तरहा की Digital book कह सकते हो क्योंकि आपको इस विकल्प के जरिये उन सभी कामो की pdf मिल जाएगी जो काम Agriculture Department करता है |


8.संपर्क करें ये विकल्प आपको बहुत जरुरत मंद जानकारी प्रदान करता है |

9. लोग इन ये सिर्फ उन लोगो लिए है जो Dbt Agriculture Bihar in पर काम करते है |


अगर आप थोडा निचे आते है तो आपको सुचना दिखाई देगी उसमे आपको पंजीकरण के बारे मैं जानकारी मिलेगी और आवेदन करने की समय सीमा भी दिखाई देगी | प्रधान मंत्री किसान Help Line नंबर भी मिल जायेगा जिस से आप अपनी परेशानी के बारे मैं बात कर सकते हो |

इस से नीचे आपको दिखाई देगा की आप अभी किस-किस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और कोनसी योजनाओं का आवेदन Dbt Agriculture Bihar मैं अभी बंद है |

हमने आपको Dbt Agriculture Department के सभी विकल्पों के बारे मैं मुख्य जानकारी दी है, अभी अब हम आपको उन विकल्पों का इस्तेमाल करना बतायेंगे जिनसे आप DBT Agriculture Bihar का लाभ उठा सकते है | और आप एक किसान हो तो आपको ये जानकारी होनी चाहिए | 


पंजीकरण 

एक जरुरी बात आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी आप Online Registration कर पाएंगे | अगर आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको जन सेवा केंद्र जाना पड़ेगा या आपके पास Fingerprint Device होना चाहिए |

Dbt Agriculture Department पंजीकरण करें 


Registration करने के लिए Dbt Agriculture Bihar Govt की Website पर जाना पड़ेगा उसके बाद आपको पंजीकरण पर क्लिक करना है फिर आपको 3 विकल्प दिखेंगे | ( पंजीकरण करें, पंजीकरण जानें, पावती प्रिंट करें ) आपको पंजीकरण करें पे क्लिक करना है | 

उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको 3 विकल्प मिलेंगे ( Demography OTP, Demography Bio-Auth, Iris ) अगर आपका नंबर आधार से लिंक है तो आपको  D. OTP पे मार्क लगाना है | अगर आपका नंबर लिंक नहीं है और आपके पास Biometric Device है तो आपको D Bio Auth. पर मार्क लगाना है |

Demography OTP को अगर आपने चुना इसका मतलब आपका नंबर आधार से लिंक है जैसे ही आप मार्क करते हो | वैसे ही आपको आधार नंबर और नाम डालने के लिए विकल्प आता है आपको आधार नंबर और जो आधार कार्ड मैं आपका नाम हो आपको वो वहा डालने है, और Authentication पर क्लिक करना है | ध्यान रहे आपको कुछ भी जल्दबाजी मैं नहीं करना अच्छे से देख के तब अगले पेज पर जाना है |

उसके बाद आपसे OTP मांगा जायेगा आपको एक OTP आएगा उस नंबर पर जो आधार से लिंक होगा और वो OTP आपको यहा डाल देना है और उसके आपको Validate OTP पर क्लिक करना है |


Demography Bio-Auth अगर आपने इस विकल्प को चुना है तो आपके पास Biometric Device होगा शायद | जैसे आप मार्क करते हो आपसे Device Name, Aadhar Number, Aadhar Name मांगा जायेगा आपको ये तीनो चीज सही से मिलाने के बाद |


आपको Start Capture पर क्लिक करना है अगर आपका सब सही होगा तो Device मैं लाइट जलने लगेगी अब आपको Aadhar Verify करना है | अगर सब सही से हुआ तो आपको Right का मार्क दिखाई देगा अब आपको Authenticate पर क्लिक करना है |


आप दोनों मैं से किसी भी तरीके से आधार वेरीफाई करोगे तो, अब आपके सामने एक पेज आएगा और वो आपसे पूछेगा क्या आपने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है ? तो आपको हां और नहीं मैं जबाव देना है अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड है तो हां अगर नहीं तो नहीं को मार्क करके Submit कर देना है | 


अब एक और नया पेज आएगा आपके सामने अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे ( किसान पंजीकरण, विक्रेता पंजीकरण, ऑनलाइन अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र ) पर इन तीनों मैं से आपको किसान पंजीकरण पर ही क्लिक करना है


क्लिक करने के साथ ही आप दुसरे पेज पर पहुंच जायोगे अब आपको पहले पुरे पेज को अच्छे से पड़ना है और अच्छी तरहा पूरी इनफार्मेशन भरनी है | सबसे पहले आपको ध्यान रखना है की जिस-जिस जगह * हो वहा आपको जानकारी भरनी ही होगी इसमें आप कोई भी मोबाइल नंबर डाल सकते हो चाहे वो कही भी लिंक न हो |


अगर आपका पूरा नाम आपको लिखा दिखाई दे तो आपको Last Name डालने की जरुरत नहीं है | जब आप पूरी जानकारी डाल देते है उसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है | फिर आपके पास एक OTP आएगा उस नंबर पर जो आपने अभी डाला होगा निचे Scroll करके आपको OTP डालना है | 


एक बार आपको दोबारा से  पूरी जानकारी जाचनी है कुछ गलत तो नहीं और फिर Validate OTP पर क्लिक करना है | Validate होने के बाद आपको Register पर क्लिक करना है और इस समय आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा अब आप चाहें तो प्रिंट भी निकल सकते है या PDF मैं सेव कर सकते है इसी मैं आपको पंजीकरण नंबर मिल भी जायेगा जिसके द्वारा आप कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो इस Website पर 


पंजीकरण जानें 

अगर आप पंजीकरण करते समय प्रिंट नहीं निकालते हैं न ही सेव करते या आप से आपका पंजीकरण नंबर कही खो जाता है | तो आप पंजीकरण जानें विकल्प के जरिये अपना पंजीकरण नंबर जान सकते है आधार या मोबाइल नंबर के जरिये |

पावती प्रिंट करें 

अगर आप अपने पंजीकरण की रसीद निकालना चाहते या किसी आवेदन की रसीद निकालना चाहते है तो आप पावती प्रिंट के जरिये रसीद Print और Download कर सकते है |

हमने आपको यहा तक Dbt Agriculture Bihar Website के पंजीकरण के विकल्प के बारे मैं मैं विस्तार से समझया है | और इस वेबसाइट की यही सबसे मुख्य चीज है |


ऑनलाइन आवेदन करें- Apply Online

आप जब ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारी योजनायें आजायेंगी | आप उनमैं से कोनसी योजना का आवेदन कर सकते हो वो आपको मुख्य पेज पर देखने को मिल जायेगा | 

आप ऑनलाइन आवेदन कैसे करोगे उसके उसके लिए आपके पास पंजीकरण नंबर होना जरुरी है | आवेदन करना बहुत आसान है जिस भी योजना के लिए आपको आवेदन करना उसपे क्लिक करना है | और पंजीकरण नंबर डालना है उसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी आपको वो जानकारी भर देनी है | 

जब आप किसी योजना का आवेदन कर देते हो तो आपको आवेदन संख्या समाल के रखनी है ताकि आप उसकी स्थिति जान सको |


आवेदन की स्थिति

आपको जिस भी आवेदन की स्थिति जान नी है तो आपको  आवेदन की स्थिति / आवेदन प्रिंट पर क्लिक करना है और आपके सामने बहुत विकल्प आजायेंगे | अब आप जिस योजना की भी स्थिति देखना चाहते हो उसपे क्लिक करना है और आवेदन संख्या डालके उसकी स्थिति देख सकते हो |  और उसका प्रिंट भी डाउनलोड कर सकते हो ||


Dbt Agriculture Bihar पर मुख्य जानकारी है, जिनके बारे मैं हमने आपको अच्छे से समझाया है, बाकी आप इतना कर लोगे तो आप को किसी से कुछ पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी ||

Post a Comment

Previous Post Next Post