GB WhatsApp Download Risk Karna चाहिए या नहीं

आपने कभी न कभी तो Gb Whatsapp Download करने की सोची होगी या डाउनलोड किया होगा | या शायद आपको इसके बारे मैं पता न हो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे |




GB WhatsApp Download

Gb WhatsApp Download क्यों इतना फेमस है ?




जो WhatsApp हम Play Store से डाउनलोड करते है उसके ऊपर हमारी Government ध्यान रखती है, की वो हमारे Data के साथ गलत तो नहीं कर रहा है | और वो WhatsApp हमारी Privacy का पूरा ध्यान रखता है | पर हम लोगो को हर चीज मैं Advance चाहिए होता है | आपको बतादे की Gb WhatsApp जो है वो हमारे Normal WhatsApp का Modified Version है | Modified का मतलब आप समझ ते होगे | GB WhatsApp Download से क्या परेशानी है 


Gb Whatsapp 2021 Use Karne Ka Nuksan



आपको पता होगा की Original और Duplicate मैं क्या फर्क होता है हमने हमेशा देखा है की Original चीज अच्छी होती है Quality मैं | पर Applications की बात करे तो इसमें जो Duplicate Version आएगा वो हमारे मैंन App से ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा और उसमे हर चीज Modified मिलेगी और इसमें Fraud होने के बहुत Chance होते है | और आपका Data Unsafe रहता है | पर आज तक Gb WhatsApp के बारे मैं कुछ गलत सुन ने को नहीं मिला इसका मतलब ये कुछ हद तक सही है |


Kya fark Hai original Aur Modified WhatsApp Main 


Normal WhatsApp मैं आपको Option मिलते है की आप किसी से बात कर सकते हो status लगा सकते हो Status देख सकते हो और एक बार मैं सिर्फ 5 लोगो को कोई चीज Forward कर सकते हो और Status उतना लम्बा ही लगा सकते हो जितना WhatsApp चाहे पर Gb WhatsApp मैं आप वो कर सकते जो आप चाहो |

Gb WhatsApp Download 2021 Ke Features 


1. Freeze Last Seen - किसी को आप Online नहीं दिखोगे जिस समय आप इस Option को On करोगे वोही Last Seen दिखेगा सबको चाहे आप 1 साल भी Off न करो 

2. Disable Forwarded - जब भी आप इस फीचर का Use करोगे तो जब आप किसी को कोई मेसेज फॉरवर्ड करोगे तो उसको पता नहीं चलेगा की आपने मेसेज खुद लिखके भेजा है किसी और का मेसेज आपके पास भेजा है 

3. Anti-Delete Messages- बहुत बार ऐसा होता है की कोई आपको मेसेज करता है और आपके देखने से पहले डिलीट करदेता है पर आप इस फीचर का यूज़ करते है तो अगर सामने वाला मेसेज डिलीट भी करदे पर आपके पास से डिलीट नहीं होगा 

4. Show Blue Ticks After Reply- बहुत बार ऐसा होता है की आप किसी से गुस्सा होते और सामने वाला लगातार मेसेज करता रहता है पर आप रिप्लाई नहीं करना चाहते और आपका दिल करता है की आप मेसेज देखो उसने जो किये है पर जब आप मेसेज देखोगे तो सामने वाले को पता चल जायेगा की आपने उसके मेसेज देख लिए पर इस फीचर के अन्दर ऐसा नहीं है अगर आपने इस Option को Active किया होता है तो आप किसी के भी मेसेज देखलो पर सामने वालो को पता ही नहीं चलेगा 

5. Hide View Status- जब भी आप किसी का स्टेटस देखते हो तो सामने को पता चल जाता है की किस किस ने उसका स्टेटस देखा है| पर ये फीचर सामने वाले को पता ही नहीं चलने देता की आपने उसका स्टेटस देखा है पर आप चाहो तो उसे Show करा सकते हो आपको एक Botton मिलता है जिसे आप Touch करोगे तो सामने वाले को आप दिख जाओगे 

6. Anti-Delete Status- कई बार सामने वाला इन्सान गलती से कोई स्टेटस लगा देता है और वो उसी समय उस स्टेटस को डिलीट करदेता है पर हमे वो स्टेटस अगले 24 hours दिखाई देता रहेगा


7. Status Downloader- आप किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर सकते हो और Caption भी 

Gb WhatsApp Download Use Karna Chahiye ya nahi


हम आपको सिर्फ Suggestion दे सकते है सही और गलत का बाकी आप चाहे तो इस App को Use करो या नहीं वो आपकी मर्ज़ी सबसे पहली बात ये App अगर आप Install करते है तो आपका फायदा होगा और बल्कि नुक्सान भी हो सकता है पर सामने वाले का तो नुकसान ही नुकसान है | और ऐसे App का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है क्यूंकि जो फीचर ये App आपको देता है वो हमारा Normal वाला WhatsApp भी दे सकता है पर वो कानून के खिलाफ है इंडिया मे कोई भी चीज बिना कानून के नही चल सकती है 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post